राजधानी में ये कैसा लॉकडाउन: सड़कों में लगा जाम, गलियों में भीड़; कैसे रुकेगा कोरोना

भोपाल। देश में कोरोना महामारी का प्रकोप एक बार फिर बढ़ गया है। कई राज्यों में स्थिति गंभीर हो गई है। मध्यप्रदेश के तीनों शहरों भोपाल, इंदौर और जबलपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुये टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है। इस दौरान आपात सेवाओं को छोड़कर अन्य के बाहर निकले पर गिरफ्तारी का प्रावधान किया गया है। लेकिन इसके वाबजूद लोग अपने घरो से बाहर निकल रहे है…।
पुराने शहर का नजारा ये है की सड़क की हालत आप दिनों जैसी ही है…ये ही नहीं अरेरा कॉलोनी में भी बड़ी तादाद में लोगघरों से निकाल कर रास्तों में दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि गुरुवार को फतेहगढ़ इलाके में शाम 6 बजे जाम की स्थिति बन गई थी। जिसको डायल 100 के पुलिस कर्मियों ने करीब 20 मिनट की जद्दोजहद के बाद क्लियर करवाया।
इन जगहों पर लग रहीं भीड़
पुलिस के तमाम इंतजाम होने के बाद भी पुराने शहर में फतेहगढ़, मोती मस्जिद, न्यू मार्केट, अरेरा कॉलोनी, इतवार, आजाद मार्किट, हनुमान गंज, छोला, छावनी आदि।