मध्यप्रदेश

मप्र में भी बारिश बन रही मुसीबत: नदी-नाली उफनाए, हाइवे में बाढ़ जैसा नजारा

मध्यप्रदेश: भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में मानसूनी बारिश (monsoon rain) का दौर लगातार जारी है। भारी बारिश के कारण नदी-नाले के उफान में आ गए हैं जिसके चलते यातायात भी अवरुद्ध हो गया है। नदियों के उफनन के चलते कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। राजगढ़ में हो रही लगातार बारिश से जबलपुर-जयपुर हाइवे (Jabalpur-Jaipur Highway) में पानी भर जाने के कारण नदी जैसा नजरा दिखाई देने लगा है। वहीं विदिशा के सहोदरा नदी (Sahodara River) पर रोड से 5 फीट ऊपर पानी बह रहा है।

उज्जैन का पूरा इलाका जलमग्न
शनिवार रात से उज्जैन (Ujjain) और आसपास के इलाकों में हो रही भारी बारिश से पूरा इलाका जलमग्न हो गया है। यहां तक की घर, शहर और स्कूलों में भी पानी भर गया हे। ग्रामीण इलाकों में बारिश के कारण कई जगह सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। उन्हेल के करनावद से परोलिया पदमा गांव की और जाने वाली सड़क तो दो हिस्सों में बंट गई। इससे ट्रैफिक बंद हो गया। उन्हेल-नागदा मार्ग (Unhel-Nagda Road) पर बनी छोटी पुलिया के ऊपर से भी पानी लगातार बहने के चलते कई गाड़िया फंसी रही।

ताप्ती सरोवर लबालब
झमाझम बारिश से ताप्ती तट (Tapti Coast) के तमाम मंदिरों तक सरोवर का पानी पहुंच गया है, जबकि सरोवर के ओवरफ्लो होने से यहां झरने जैसा दृश्य बन गया है। ताप्ती सरोवर के पूरी तरह लबालब होते ही ताप्ती मंदिर (Tapti Temple) के गर्भगृह में पानी पहुंच गया।

विदिशा के हालात बिगड़े
विदिशा (Vidisha) में लगातार बारिश से यहां के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। यहां सहोदरा, सागड़ नदी उफान पर है। सहोदरा नदी का पानी कररिया तिराहे पर 5 फीट, जबकि सागड़ नदी जोहद पुल पर 12 फीट ऊपर बह रहा है। कागपुर (Kanpur) में बाह नदी का पानी पुल के ऊपर आया गया है। इसके वजह से हाईवे बंद हो गए हैं। वहीं, नटेरन क्षेत्र का संपर्क विदिशा जिला मुख्यालय से कट गया है। पानी का बहाव इतना तेज है कि पानी के टैंकर बहने लगे। कल दोपहर 3 बजे से लगातार हो रही बारिश की वजह से संजय सागर बाह परियोजना की सेऊ से नागौर नहर फूट गई। इलाके के खेतों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। जिले की नटेरन तहसील के पमारिया गांव में रेस्क्यू आॅपरेशन कर 76 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button