प्रमुख खबरें

विस चुनाव में भाजपा को हराने वाले इस नेता की जेडीयू में वापसी, नीतीश ने दी बड़ी जिम्मेदारी

प्रमुख खबरें : पटना। बिहार (Bihar) की राजनीति में शह-मात का खेल जारी है। बिहार विधानसभा चुनाव (bihar assembly election) में जिस नेता के कारण भाजपा (BJP) को हार का मुंह देखना पड़ा था उसी नेता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने जेडीयू (JDU) में शामिल कर लिया है। जेडीयू नेताओं की मौजूदगी में मंजीत सिंह (Manjit Singh) की सदस्यता लेने के बाद पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। खास बात यह रही की पार्टी ज्वाइन करते ही नीतीश ने मंजीत को उपाध्यक्ष पद (vice president post) की जिम्मेदारी भी दी है।

भाजपा उम्मीदवार की हुई थी हार
बता दें कि विहार विधानसभा चुनाव के दौरान JDUऔर BJP के बीच सीट बंटवारे के दौरान बैकुंठपुर सीट भाजपा (Baikunthpur seat BJP) के खाते में चली गई थी जिसके कारण मंजीत सिंह नाराज हो गए थे और निर्दलीय चुनाव (independent election) लड़े बैठे थे। मंजीत सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी (Mithilesh Tiwari) चुनाव हार गए और आरजेडी की इस सीट पर जीत हुई थी।





राजद में शामिल होने वाले थे मंजीत सिंह
पिछले दिनों मंजीत सिंह आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) से मिले और पार्टी में शामिल होने की घोषणा कर दी, लेकिन नीतीश कुमार बिना मौका गबाए उन्हें पार्टी में आने का न्योता दे दिया। 10 जुलाई को पटना में उन्हें फिर से JDU की सदस्यता दिलाई गई।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button