मध्यप्रदेश

शिवराज बोले- युवाओं को सौंपे बिजली बिलों की राशि वसूली का जिम्मा

  • बिजली बिल वसूली पर युवाओं को मिले प्रोत्साहन स्वरूप निश्चित राशि

मध्य प्रदेश : भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) बुधवार को अधिकारियों के साथ ऊर्जा विभाग (Department of Energy) की समीक्षा (Energy Department Review) की। इस दौरान शिवराज ने कहा कि बिजली बिलों (electricity bills) की राशि के संग्रहण का कार्य स्थानीय युवाओं (local youth) को सौंपा जाए। शुरूआत में कुछ जिलों में मॉडल के रूप में स्थानीय युवाओं के समूहों को बिजली बिल की राशि के वसूली का जिम्मा दिया जाए। युवाओं को यह जिम्मेदारी ट्रांसफार्मर वार (transformer wise) सौंपी जा सकती है। बकायादारों से वूसली पर प्रोत्साहन स्वरूप निश्चित राशि (fixed amount as incentive) युवाओं को देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकती है।

बिजली कंपनियां क्वालिटी सेवा दें और पूरी वसूली करें
CM ने कहा कि बिजली कंपनियां (power companies) क्वालिटी सेवा दें और पूरी वसूली करें। बिजली चोरी, तार चोरी जैसी घटनाओं पर निगरानी रखी जाए, टोका-टाकी हो और अपराधियों को दंडित किया जाए। इस प्रकार की गतिविधियां करने वालों पर यदि तत्काल कार्यवाही नहीं होगी तो चोरी की घटनाएं बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ती, रख-रखाव, ट्रिपिंग, जले ट्रांसफार्मर बदलने में अकर्मण्यता बर्दाश्त नहीं होगी। जो कर्मचारी कार्यवाही नहीं कर रहे हैं उन्हें बख्‍शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि घरों और खेतों को हमें बिजली देनी ही है।





पूर्व क्षेत्र में विद्युत आपूर्ती की स्थिति में सुधार आवश्यक
शिवराज ने पूर्व क्षेत्र में बिजली आपूर्ती की स्थिति में तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिये। राइस मिल और क्रेशरों को विद्युत आपूर्ती के संबंध में व्यवस्था सुधारने, संधारण, कृषि और घरेलू फीडरों से नियमित सप्लाई, शिकायतों के तत्काल निराकरण और संधारण कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिये गये। CM ने कहा कि संपूर्ण प्रदेश में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता और निरंतरता सुनिश्चित की जाए। ऊर्जा विभाग का अमला टीम भावना और दायित्व बोध से कार्य करे। ग्राम स्तर तक कार्य संस्कृति में सुधार आवश्यक है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button