खेल

टोक्यो पैरालंपिक भाविना ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में चीन की मियाओ झांग को 3-2 से दी शिकस्त

नई दिल्ली। टोक्यो पैरालंपिक 2020 (tokyo paralympics 2020) में भारत (India) की भाविना पटेल (Bhavina Patel) टेबल टेनिस स्पर्धा (table tennis tournament) में इतिहास रच दिया है। भाविना ने महिला सिंग्ल्स के सेमीफाइनल में चीन की मियाओ झांग (Miao Zhang of China) को 3-2 (7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8) से हराकर फाइनल में जगह बना ली है और वह गोल्ड मेडल (gold medal) जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है। भाविना सिंह का आखिरी मुकाबला चीन की ही एक और खिलाड़ी और वर्ल्ड-1 झोउ यिंग (zhou ying) से होगा।

भाविना भले महिला सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गई हों लेकिन उन्हें यहां तक का सफर तय करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। भविना इससे पहले, झांग के खिलाफ 11 मुकाबलों में भिड़ी थी, लेकिन वह अभी जीत दर्ज नहीं कर सकी थी। हालांकि आज उन्होंने पिछली सभी हार का बदला ले लिया।

भाविना एक साल की उम्र में हुई थीं पोलिया का शिकार
भाविना पटेल का जन्म 6 नवंबर 1986 को गुजरात (Gujrat) के मेहसाना जिले के वडगर के एक छोटे से गांव में हुआ। अभी उनकी उम्र महज एक साल थी और उनके साथ बड़ा हादसा हुआ। मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मीं भाविना पोलियो ग्रस्त (polio affected) हो गईं। पांच लोगों के इस परिवार में अकेले कमाने वाले उनके पिता थे। इसलिए वह अपनी बेटी का इलाज नहीं करवा पाए। इसके बाद विशाखापट्टन में उनका आपरेशन किया गया लेकिन नतीजा ढाख के तीन पात रहा।





गरीबी से जूझने के बाद भी नहीं मानी हार
गरीबी और पोलियो से जूझने बावजूद भाविना ने कभी हार नहीं मानीं। इसके बाद उन्होंने शौक और मनोरंजन के लिए टेबल टेनिस खेलना शुरू कर दिया। व्हीलचेयर पर बैठकर टेबल टेनिस खेलते हुए उन्होंने इसमें करियर बनाने की सोची जिसमें वह सफल हुईं। साल 2011 में पीटीटी थाईलैंड टेबल टेनिस चैंपियनशिप (PTT Thailand Table Tennis Championships) जीतने के बाद उनको प्रसिद्धि मिली। इसके बाद अक्टूबर 2013 में बीजिंग एशियन पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप (Beijing Asian Para Table Tennis Championships) में उन्होंने महिलाओं के सिंगल्स कलाप 4 स्पर्धा में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया। एक समय वह दुनिया की दूसरे नंबर की टेनिस खिलाड़ी थीं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button