जिम्मेदारी मिली अब काम पर मंथन, आज शाम को होगी मोदी कैबिनेट की बैठक

ताजा खबर: नई दिल्ली। मोदी कैबिनेट विस्तार (Modi cabinet expansion) के बाद गुरुवार यानी आज शाम को कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) होगी। इसमें मोदी टीम अपने अपने विभागों को लेकर आगे के कामों पर रणनीति पर मंथन करेंगे।
सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक क्रमश: आज शाम 5 बजे और शाम 7 बजे होगी। आज होने वाली बैठक में कई उल्लेखनीय नाम गायब होंगे, जिन्होंने कैबिनेट फेरबदल से पहले इस्तीफा दे दिया था।
मोदी मंत्रिमंडल में कई नए नाम शामिल किए गए हैं और कुछ मंत्रियों के विभागों में बदलाव किया गया है। 2019 में मोदी सरकार के दूसरी बार सत्ता में आने के बाद पहली बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल हुआ।
बुधवार को कोरोना संबंधित नियमों (corona rules) के साथ राष्ट्रपति भवन (President’s House) में आयोजित समारोह में कैबिनेट मंत्रियों के रूप में पदोन्नत किए गए सात सहित 43 नेताओं ने मंत्रियों ने पद की शपथ ली।