24.8 C
Bhopal

मिडिल क्लास को राहत: पांच साल बाद रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती, आरबीआई गवर्नन ने की घोषणा, ईएमआई होगी कम

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। मिडिल क्लास के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल आरबीआई ने ब्याज दरों में कटौती कर दी है। रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की गई है। यह बड़ा ऐलान आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा ने एमपीसी की तीन दिन चली बैठक के बाद शुक्रवार को किया है। उन्होंने पीसी कर बताया कि कि रेपो में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है। इसे 6.5% से घटाकर 6.25% कर दिया गया है। आरबीआई गवर्नर ने बताया कि एमपीसी के सभी सदस्यों ने दर कटौती के पक्ष में अपना मत दिया है।

रेपो रेट में यह कटौती 5 साल ( 56 महीनों) बाद की गई है। इससे पहले आरबीआई ने मई 2020 में रेपो रेट घटाया था। उसके बाद धीरे-धीरे बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया था। आखिरी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी फरवरी 2023 में की गई थी। ब्याज दरों कटौती से होम लोन्स में कमी आएगी। बाजार के विशेषज्ञों को उम्मीद थी कि इस बार रेपो रेट में 25 आधार अंकों कटौती कर 6.25 प्रतिशत किया जा सकता है। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि अर्थव्यवस्था और वैश्विक स्थिति को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. देश की इकोनॉमी मजबूत है और उससे बरकरार रखने के लिए केंद्रीय बैंक लगातार प्रयासरत है।

एमपीसी के फैसलों पर और क्या बोले संजय मल्होत्रा?
बता दें कि गवर्नर के तौर पर संजय मल्होत्रा ने पहली बार मौद्रिक नीति समिति के फैसले का एलान किया। अपनी स्पीच के दौरान उन्होंने कहा कि महंगाई दर लक्ष्य के करीब है। फ्लेक्सिबिल महंगाई लक्ष्य से इकोनॉमी पर बेहतर असर पड़ा है। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा के अनुसार महंगाई दर लक्ष्य के करीब है। इसका इकोनॉमी पर बेहतर असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि मौद्रिक नीति को अब भी तटस्थ रखा गया है। आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि हम रेगुलेशन को संतुलित बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। महंगाई लक्ष्य से जुड़े फ्रेमवर्क में भी बदलाव होगा। नए नियमों को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। संबंधित पक्षों पर रेगुलेशन पर बातचीत जारी रहेगी।

25 आधार अंकों की कटौती से आपके होम लोन की ईएमआई पर क्या असर?
यदि किसी ने 50 लाख रुपये का लोन 8.5 प्रतिशत की ब्याज दर से 20 साल के लिए लिया है और आरबीआई यदि 0.25 प्रतिशत की कटौती की घोषणा करती है तो उसकी ईएमआई कम हो जाएगी, जैसे कि पुराने ब्याज दर 8.5 प्रतिशत पर 43,391 रुपये की ईएमआई देनी पड़ती है, और ब्याज दरों पर कटौती के बाद नई ब्याज 8.25 प्रतिशत पर 42,603 रुपये हो जाएगी, जिसमें महीने में 788 रुपये की बचत और साल भर में 9,456 रुपये की बचत होगी। यदि आप ने 5 लाख रुपये का कार लोन 12 प्रतिशत की ब्याज दर पर लिया है तो 11,282 रुपये पुरानी ईएमआई पर देने पड़ रहे हैं, यदि कटौती हुई तो कार लोन की नई ईएमआई 11,149 रुपये होगी। जिसमें 133 रुपये महीने के और साल भर में 1,596 रुपये की बचत होगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे