प्रमुख खबरें

राहत की स्टडी: दूसरी लहर जितनी खतरनाक नहीं होगी तीसरी लहर

प्रमुख खबरें: नई दिल्ली। कोरोना (corona) के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस (new variant delta plus) के द्वारा तीसरी लहर (third wave) आने की आशंकाओं के बीच एक राहत की खबर आई है। जिसमें कहा गया है कि तीसरी लहर दूसरी लहर के जितनी खतरनाक नहीं होगी।

हाल ही में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान जर्नल (IJMR) ने भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर की संभानाएं व्यक्त करते हुए एक अध्ययन (Study)  प्रकाशित किया है।

भारत में covid-19 की तीसरी लहर की संभावना पर एक गणितीय मॉडलिंग आधारित विश्लेषण भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के डॉक्टर संदीप मंडल (Sandeep Mandal), डॉयरेक्टर जनरल बलराम भार्गव (Balaram Bhargava), आईसीएमआर में चीफ एपिडेमोलॉजिस्ट डॉक्टर समीरन पांडा (Samiran Panda) और यूके से निमालन अरिनमिनपथी (Nimalan Arinminpathy) द्वारा किया गया है।

अध्ययन में कहा गया कि संक्रमण आधारित प्रतिरक्षा यानी इम्यूनिटी कैपेसिटी (immunity capacity) समय के साथ कम हो सकती है। ऐसे में संभावनाएं हैं कि पहले से संक्रमण की चपेट में आ चुके लोग दोबारा संक्रमित हो सकते हैं। वहीं आईसीएमआर की हाल की में किए गए अध्ययन में पता चला है कि भारत में आई दूसरी लहर में गर्भवती महिलाएं अधिक गंभीर रूप से प्रभावित हुई हैं। इस साल मृत्यू दर और संक्रमित मामलों के आंकड़ों में काफी बढ़ेतरी हुई है।

 एम्स के प्रमुख डॉ गुलेरिया ने भी यही कहा
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली (delhi) के प्रमुख डॉक्टर रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) ने भी कहा, तीसरी लहर, दूसरी लहर की तुलना में अधिक गंभीर होगी या नहीं, इस पर बहुत बहस चल रही है, लेकिन मेरा मानना है कि बाद की लहर यानी तीसरी लहर, दूसरी लहर जितनी गंभीर नहीं होगी।

आशंका जताई जा रहा है कि डेल्टा प्लस वेरिएंट, डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा संक्रामक है, उन्होंने कहा कि सरकार स्थिति पर करीब से निगरानी’ कर रही है, लेकिन डेल्टा स्ट्रेन (delta strain) ज्यादा चिंता का विषय है।





बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर (second wave) ने अप्रैल-मई महीने में काफी तबाही मचाई थी। इस दौरान रोजाना आने वाले मामलों ने कई रिकॉर्ड दर्ज किए गए, लेकिन अब दूसरी लहर का प्रभाव काफी कम हो गया है।

आज तो दैनिक मामलों की संख्या 50 हजार से कम दर्ज की गई। एहतियात बरतते हुए सरकार ने तीसरी लहर को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign) तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button