अन्य खबरेंउज्जैन

मुख्यमंत्री बिजली बिलों में राहत योजना 2022, मूल राशि एवं अधिभार राशि माफ

भोपाल – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी के समीप स्थित स्लीमनाबाद में ‘‘मुख्यमंत्री बिजली बिलों में राहत योजना 2022‘‘ का शुभारंभ किया। शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन की विषम परिस्थितियों में आम आदमी की आमदनी प्रभावित हुई है। इस बात को ध्यान में रखकर हमने 88 लाख घरेलू उपभोक्ताओं की 31 अगस्त, 2020 तक की मूल बकाया एवं अधिभार की राशि की वसूली को स्थगित किया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश अब कोरोना से उबर रहा है और अर्थव्यवस्था सामान्य हो रही है, परंतु स्थगित की गई राशि का भुगतान करने में उपभोक्ताओं को आ रही कठिनाई को देखते हुए राहत देने की दृष्टि से राज्य सरकार ने घरेलू कनेक्शन पर 31 अगस्त 2020 तक की स्थिति में स्थगित भुगतान की राशि को माफ करने का निर्णय लिया है। जिन उपभोक्ताओं ने समाधान योजना, 2021 के अंतर्गत स्थगित राशि के विरूद्ध भुगतान किये हैं, उन्हें भी आगामी बिलों में समायोजित किया जा रहा है। इस योजना में प्रदेश के 88 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को रू. 6400 करोड़ की राहत प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पात्र उपभोक्ता अपने वितरण केन्द्र में आयोजित शिविर में आवेदन देकर ‘‘मुख्यमंत्री बिजली बिलों में राहत योजना 2022‘‘ का लाभ लें।

 

‘मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना 2022
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दतिया में आयोजित कार्यक्रम में पात्र उपभोक्ताओं को ‘‘मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना 2022‘‘ प्रमाण पत्र वितरित किये। इसी प्रकार भोपाल में विश्वास सारंग, मंत्री, चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग, गुना में महेन्द्र सिंह सिसौदिया, मंत्री, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, रायसेन में डॉ. प्रभुराम चौधरी, मंत्री, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, अशोकनगर में बृजेन्द्र प्रताप सिंह, मंत्री, खनिज साधन एवं श्रम, हरदा में कमल
पटेल, मंत्री, किसान कल्याण एवं कृषि विकास, शिवपुरी में सुरेश धाकड़, राज्यमंत्री, लोकनिर्माण विभाग, मुरैना में गिर्राज दण्डोतिया, अध्यक्ष, म.प्र.ऊर्जा विकास निगम एव रघुराज कंसाना, अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम एवं अन्य जिलों में क्षेत्रीय विधायकों ने आयोजित कार्यक्रम में पात्र उपभोक्ताओं को ‘‘मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना 2022‘‘ के प्रमाण पत्र वितरित किये। गौरतलब है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के अंतर्गत 362 वितरण केन्द्रों पर समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित कर शिविर आयोजित किए गए।

33 करोड़ 15 लाख से अधिक राशि माफ

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि राज्य शासन द्वारा जारी ‘‘मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना 2022‘‘ के अंतर्गत कंपनी द्वारा कार्यक्षेत्र के सभी 16 जिलों में एक साथ कार्यक्रम आयोजित कर पहले दिन ही लगभग 18 हजार 587 उपभोक्ताओं से आवेदन प्राप्त कर 33 करोड़ 15 लाख से अधिक राशि माफ कर प्रमाण पत्र का वितरण किया गया है। प्रमुख सचिव, ऊर्जा संजय दुबे एवं प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने 01 किलोवाट तक भार वाले पात्र घरेलू उपभोक्ताओं से
अपील की है कि वे मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आयोजित शिविर अथवा नजदीकी वितरण केन्द्र में निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जमा कर योजना का लाभ लेते हुए मुख्यमंत्री बिजली बिल में राहत योजना 2022 संबंधी प्रमाण पत्र प्राप्त करें। कंपनी ने कहा है स्थायी रूप से विच्छेदित उपभोक्ताओं को योजना का लाभ लेने एवं पुनः  कनेक्शन संयोजित कराने हेतु विद्युत प्रदाय संहिता के प्रावधानों के अनुसार औपचारिकतायें पूर्ण करना अनिवार्य होगा। पात्र उपभोक्ता योजना में मिलने वाले लाभ को 01 अप्रैल 2022 के बाद जारी देयकों में देख सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button