ताज़ा ख़बर

देश में कोरोना: नए मरीजों से मिल रही राहत, पर कम नहीं हो रहीं मौतें, 24 घंटे में गई 4100 की जान

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की दूसरी लहर (Second Wave) का कहर जारी है। हर दिन चार लाख तक मामले सामने आने के बाद अब दैनिक मामलों में लगातार गिरावट भले ही आ गई हो लेकिन मौतों का आंकड़ा (figure of deaths) कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के 2.57 लाख से ज्यादा मामले सामने आए, जबकि 4194 मरीजों की जान गई। हालांकि इस महामारी (Pandemic) के साथ-साथ ब्लैक फंगस (Black fungus) का भी खतरा कई राज्यों में फैलता जा रहा है और सरकार के सामने सबसे बड़ा संकट इसकी दवा का हो गया है। ब्लैक फंगस को लेकर केंद्र सरकार (central government) की ओर से भी चिंता जताई गई है। साथ ही केंद्र की ओर से सभी राज्यों को पत्र लिखकर Black fungus पर अलर्ट किया गया है। वहीं, कई राज्य Black fungus को महामारी घोषित कर चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में आए कुल नए केस- 2,54,395
बीते 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 4,143
देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 2,62,85,069
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,30,59,017
देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 2,95,508
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 87 प्रतिशत से अधिक है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.12 प्रतिशत है।





बीते एक दिन में प्रमुख राज्यों के कोरोना केस
दिल्ली- 3 हजार 9 मामले, 252 मरीजों ने तोड़ा दम
महाराष्ट्र- 29 हजार 644 मामले, 555 मरीजों की मौत
यूपी- 7 हजार 735 नए केस, 172 लोगों की मौत
केरल- 29 हजार 673 नए मामले, 142 मरीजों की मौत

दिल्ली में 5 फीसदी से नीचे पॉजिटिविटी रेट
दिल्ली में कोरोना वायरस से राहत मिलती दिखाई दे रही है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate) 5% के नीचे पहुंच गया है। शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 4.76% रहा। 4 अप्रैल के बाद पहली बार इतना कम पॉजिटिविटी रेट रहा। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक 5% से नीचे पॉजिटिविटी रेट एक सुरक्षित स्तर का सूचक है।

केरल-कर्नाटक में बढ़ा लॉकडाउन
कोरोना महामारी के चलते केरल और कर्नाटक में लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि को बढ़ाया गया है। केरल में लॉकडाउन 30 मई तक के लिए बढ़ाया गया है, जबकि कर्नाटक में लॉकडाउन 7 जून तक के लिए बढ़ा है। वहीं, भोपाल में कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) को 31 मई तक बढ़ाया जाएगा।





कई राज्यों में ब्लैक फंगस से बढ़ी टेंशन
कोरोना के बीच Black fungus के बढ़ते मामलो ने टेंशन बढ़ा दी है। एक के बाद एक राज्य इसके खतरे को देखते हुए इसे महामारी घोषित कर रहे हैं। यूपी ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने वाला सांतवां राज्य बन गया है। लखनऊ में करीब 100 ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज चल रहा है तो वहीं नोएडा में भी ब्लैक फंगस के करीब 2 दर्जन केस सामने आए हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button