भोपाल

राहत: भोपाल का पहला अनलॉक संडे, अब सिर्फ नाइट कर्फ्यू

भोपाल। कोरोना (corona) की दूसरी लहर (second wave) से मप्र (mp) सहित भोपाल (bhopal) में कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) लागू रहा, लेकिन संक्रमण पर नियंत्रण के बाद अब संडे (sunday) को आज से अनलॉक (unlock) कर दिया गया है। संडे के पहले अनलॉक पर लंबे समय बाद सड़कों पर चहल पहल दिखी। दुकाने भी खुली हुई हैं।

लोग बिना रोक-टोक के घरों से बाहर निकल रहे हैं। राजधानी में रविवार को दोबारा पटरी पर लाने के लिए 103 दिन और 14 रविवार लग गए। मार्केट (market) खुलने से लोगों के साथ ही व्यापारियों ने भी राहत की सांस ली है। अब सिर्फ संडे को नाइट कर्फ्यू (night curfew)  और कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) का पालन करना अनिवार्य रहेगा।

बता दें कि भोपाल में कोरोना के बढ़ते पॉजिटिव केस को देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया था। इसके बाद 16 मार्च से शहर में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया था।

एक दिन बाद ही दूसरे शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया। 26 मार्च को नाइट कर्फ्यू 10 बजे की जगह 9 बजे से कर दिया गया। उसके बाद अब यह खुल रहा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button