भोपाल

राजधानी में राहत: एक हफ्ते से संक्रमितों में आ रही कमी, आज मिले 649 नए मरीज

  • एक्टिव केस 10 हजार के नीचे, चिंता- मौत के आंकड़े बढ़ा रहे चिंता

भोपाल। राजधानी भोपाल (Rajdhani Bhopal) में कोरोना (Corona) का कहर अब कम होने लगा है। नए संक्रमित मरीजों (New infected patients) की संख्या में लगातार गिरावट देखी जा रही है। पिछले एक हफ्ते से राजधानी में 700 से कम ही संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। इस बीच आज भोपाल में 649 नए मरीज मिले हैं, लेकिन सबसे ज्यादा टेंशन मौतों को लेकर हो रही है। सरकारी रिकॉर्ड (Official record) के अनुसार भी आज 10 मरीजों की मौत हुई है। एक्टिव केसों (Active cases) की संख्या 10 हजार से नीचे आ गई है। अभी भोपाल में 9775 एक्टिव केस है। हालांकि चिंता की बात यह है कि मौत के आकड़े कम नहीं हो रहे है।





भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (Health officer) के अनुसार शुक्रवार को 7175 लोगों की कोरोना सैंपल (Corona sample) की जांच की गई। इसमें 649 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव (Report positive) आई है। इसके साथ ही भोपाल में कुल संक्रमितों का आकड़ा 1 लाख 17 हजार 130 पहुंच गया है। 1 हजार 204 मरीज कोरोना से ठीक हुए, जिसके साथ कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 1,06, 451 पहुंच गई है। भोपाल में कोरोना के कारण अब तक 869 लोगों की जान जा चुकी है। अभी भोपाल में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 9775 है।

कोरोना प्रोटोकॉल से 30 शव का अंतिम संस्कार
शुक्रवार को भदभदा विश्राम घाट में 30 शवों का अंतिम संस्कार किया गया। इनमें 23 कोरोना शव और 7 सामान्य शव थे। 30 कोरोना शव में भोपाल के 9 और दूसरे जिलों के 14 थे। पिछले कुछ दिनों से विश्राम घाट आने वाले शवों की संख्या में कमी आई है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button