Redmi का पहला लैपटॉप RedmiBook भारत में 3 अगस्त को होगा लॉन्च

Xiaomi का सब-ब्रैंड Redmi के पहले लैपटॉप की भारत(India) में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि RedmiBook को देश में 3 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी आने वाले लैपटॉप के बारे में जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है। इस लैपटॉप को लेकर कंपनी ने एक टीजर पोस्टर भी शेयर की है जिसके मुताबिक इस लैपटॉप में बेजल लेस डिस्प्ले दी गई होगी। कंपनी चीन में इसके तीन मॉडल्स उपलब्ध करवा रही है लेकिन अभी यह बात सामने नहीं आई है कि भारत में इसके कितने मॉडल उपलब्ध किए जाएंगे। RedmiBook के अलावा एमआई के नए लैपटॉप के भी आने की संभावना है, हालांकि कंपनी की ओर से इसका अभी तक आधिकारिक एलान नहीं किया गया है।कंपनी का कहना है कि यह लैपटॉप खासतौर पर छात्र, स्टार्टअप और क्रिएटिव प्रफेशनल्स को ध्यान में रखकर लाया जा रहा है। ब्रैंड ने लैपटॉप के साथ Super Start Life टैगलाइन का इस्तेमाल किया है। गौर करने वाली बात है कि रेडमी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी इस टैगलाइन का इस्तेमाल इन दिनों किया जा रहा है।
जारी टीजर्स में लैपटॉप का डिजाइन नजर आ रहा है. यहां लेफ्ट और राइट में थोड़े बेजल्स नजर आ रहे हैं. साथ ही टॉप में इंटीग्रेटेड वेबकैम के साथ मोटे बेजल्स नजर आ रहे हैं. साथ ही टॉप में इंटीग्रेटेड वेबकैम के साथ मोटे बेजल्स दिए गए हैं. वहीं स्क्रीन के नीचे सेंटर में Redmi ब्रैंडिंग भी देखी जा सकती है। कंपनी की वेबसाइट पर जारी किए गए डेडिकेटेड पेज में ये कंफर्म किया गया है कि अपकमिंग लैपटॉप डार्क मेटल, कोल ब्लैक, चारकोल ग्रे और मून ग्रे शामिल हैं। डिजाइन की बात करें तो लैपटॉप में स्क्रीन के चारों तरफ थोड़े बेज़ल देखे जा सकते हैं। इस लैपटॉप में लिड पर सबसे ऊपर एक बिल्ट-इन वेबकैम है जबकि नीचे की तरफ रेडमी ब्रैंडिंग दी गई है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि कंपनी कौन से शाओमी लैपटॉप को भारत में लाने की तैयारी कर रही है।
साथ ही ट्विटर पर कंपनी ने हिंट देते हुए डिस्प्ले का साइज भी कंफर्म किया है। कंपनी ने लिखा है नया लैपटॉप 39.62cm (15.6-इंच) डिस्प्ले के साथ आएगा। कंपनी की ओर से ये भी कंफर्म कर दिया गया है कि इसकी बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से की जाएगी। साथ ही आपको बता दें कंपनी ने हाल ही में भारत में 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में Redmi Note 10T 5G फोन को भी लॉन्च किया है. इसे Dimensity 700 प्रोसेसर, 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स के साथ उतारा गया है।
बता दें कि रेडमीबुक सीरीज को सबसे पहले 2019 में चीन में लॉन्च किया था। तबसे लेकर अब तक बाजार में कई मॉडल्स आ चुके हैं। हाल ही में RedmiBook Pro 14 और RedmiBook Pro 15 लॉन्च हुए थे जो AMD राइज़ेन और 11th-जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ आते हैं। इसके अलावा, खबरें है कि शाओमी भारत में मी नोटबुक प्रॉडक्ट लाइनअप भी एक्सपेंड कर रही है। कंपनी देश में मी नोटबुक प्रो 14, मी नोटबुक अल्ट्रा 15.6 लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है।