गैजेट्स

Redmi Note 10T 5G फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स

रेडमी इंडिया (redmi india) ने भारतीय बाजार (Indian market) में रेडमी सीरीज के पहले 5जी फोन Redmi Note 10T 5G को लॉन्च कर दिया है। यह भारत के सबसे सस्ते 5जी फोन में से एक है। रेडमी नोट 10 सीरीज का यह पांचवां फोन है। इससे पहले Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro, Redmi Note 10 Pro Max और Redmi Note 10S जैसे स्मार्टफोन इस सीरीज के तहत लॉन्च हुए हैं। Redmi Note 10T 5G रेडमी ब्रांड का यह पहला 5जी फोन है। रेडमी नोट 10टी 5जी फोन को Redmi Note 10 5G (यूरोप) के रीब्रांडेड वर्ज़न के तौर पर आया है और भारत में यह फोन Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन के रूप में आया है । इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन की कीमत 13,888 रुपये रखी गई है। फिलहाल ये फोन भारत का सबसे सस्ता सस्ता 5G स्मार्टफोन कहला सकता है। फिलहाल इसलिए, क्योंकि शाओमी की ये स्ट्रैटिजी रही है कि कंपनी पहले कम कीमत पर फोन लॉन्च करती है और बाद में इसे महंगा कर देती है।

Redmi Note 10T 5G की कीमत (price)
Redmi Note 10T 5G के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,999  रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है। फोन को क्रोमियम व्हाइट, ग्रेफाइट ब्लैक, मेटालिक ब्लू और मिन्ट ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री 26 जुलाई से अमेजन, Mi.com, Mi Home स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। लॉन्चिंग ऑफर के तहत HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।

Redmi Note 10T 5G की स्पेसिफिकेशन (Specification)
Redmi Note 10T 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 11 है। इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 90Hz है। इसमें मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G57 GPU दिया गया है।

Redmi Note 10T 5G का कैमरा (camera)
Redmi Note 10T 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/1.79 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। कैमरे के साथ नाइट मोड, एआई कैमरा, मूवी फ्रेम, स्लो मोशन वीडियो और मैक्रो मोड के अलावा एआई ब्यूटी मोड भी मिलेगा।

Redmi Note 10T 5G की बैटरी (battery)
पोको के इस फोन में एआई फेस अनलॉक के अलावा साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 5G, 4G, NFC, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, GPS, 3.5mm का ऑडियो जैक और USB टाईप-C पोर्ट है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button