Redmi ने भारतीय मोबाइल बाजार में अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं,ये दोनों मोबाइल Low Budget Phone बनकर मार्केट में आए हैं । भारतीय बाजार में लाए गए ये दो बजट फोन Redmi 9i Sport और Redmi 9A Sport हैं। इनमें 5000 mAh की बैटरी है। जबकि दोनों में बैक पैनल पर सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। कंपनी ने अपने दोनों स्मार्टफोन को ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड कर दिया है।
Xiaomi ने भारत में दो नए एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने मार्केट में Redmi ब्रांड के दो सस्ते स्मार्टफोन Redmi 9A Sport और Redmi 9i Sport को पेश किया है। इन्हें MediaTek प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है. साथ ही इनकी कीमत 10,000 रुपये से कम रखी गई है। इन्हें कार्बन ब्लैक, कोरल ग्रीन और मैटेलिक ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इससे पहले कंपनी ने Redmi 9 Activ को भारत में अधिक रैम और नए कलर के साथ पेश किया है।दोनों ही स्मार्टफोन कई कलर वेरिएंट और दमदार फीचर्स से लैस हैं। लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इन्हें Amazon और Flipkart के अलावा mi.com पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है।
Redmi 9A Sport, Redmi 9i Sport: कीमत
दोनों ही फोन्स दो स्टोरेज वेरिएंट में लाए गए हैं। Redmi 9A Sport के 2GB + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये और 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। इसी तरह Redmi 9i Sport के 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,799 रुपये और 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 9,299 रुपये है। दोनों ही फोन तीन कलर ऑप्शन – कार्बन ब्लैक, कोरल ग्रीन और मेटैलिक ब्लू में उपलब्ध होंगे।
Redmi 9i Sport की स्पेसिफिकेशन
रेडमी के इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।
कैमरे की बात करें तो Redmi 9i सिंगल रियर कैमरा सेटअप है जो कि 13 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.2 है। सेल्फी के लिए Redmi 9i में आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में VoWiFi, 4G, VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 10वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Redmi 9A Sport की स्पेसिफिकेशन
Redmi 9A में एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 11 मिलेगा। इसके अलावा इसमें 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसकी डिजाइन वाटरड्रॉप है। इसके अलावा इस फोन में मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो G25 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2/3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। कैमरे की बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा जिसका अपर्चर f/2.2 है। रियर कैमरे के साथ फ्लैश लाइट मिलेगी।
Redmi 9A में 5000mAh की बैटरी है जो 10वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी ने इसकी बैटरी को लेकर दो दिनों के बैकअप का दावा किया है। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि 3 सालों तक इस बैटरी की क्षमता कम नहीं होगी। फोन नेचर ग्रीन, सी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा।