गैजेट्स

30 घंटे के प्लेबैक के साथ Redmi Earbuds 3 Pro की भारत में एंट्री

Redmi Earbuds 3 Pro को कंपनी ने भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। नए ईयरबड्स में डुअल डायनेमिक ड्राइवर हैं और 30 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देने का दावा करते हैं। इसके अलावा इसमें क्वॉलकॉम का aptX एडैप्टिव कोडेक दिया गया है। Redmi Earbuds 3 Pro के साथ MIUI फोन के साथ क्विक पेयरिंग है। इसकी बैटरी लाइफ को लेकर 30 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है।रेडमी के भारत में लॉन्च किए गए लेटेस्ट इयरबड्स इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च किए Redmi AirDots 3 इयरबड्स के रिब्रांड वर्जन हैं।कुल मिलाकर, Redmi Earbuds 3 Pro का मुकाबला OnePlus Buds Z और Realme Buds Air 2 से है। आइए जानते हैं इस शानदार बड्स की कीमत और सभी खासियतें।

Redmi Earbuds 3 Pro: कीमत और उपलब्धता
Redmi Earbuds 3 Pro को भारत में 2,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. इसे ब्लू, पिंक और व्हाइट कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है. यह Amazon, Mi.com, Mi Home stores और रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसकी सेल 9 सितंबर को दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध होगा

Redmi Earbuds 3 Pro के फीचर्स
Redmi Earbuds 3 Pro में डुअल डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है। इसमें क्वॉलकॉम का QCC3040 प्रोसेसर है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.2 है जिसके साथ aptX एडैप्टिव कोडेक का सपोर्ट है। इसके साथ लो लैटेंसी का भी सपोर्ट है। कंट्रोल के लिए इसमें टच का सपोर्ट है। ईयरबड्स को कान से निकालने के बाद अपने आप म्यूजिक बंद हो जाएगी।

एमआई, रेडमी या पोको के फोन के साथ ईयरबड्स तुरंत पेयर हो जाएंगे। प्रत्येक ईयरबड्स में 43mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जबकि केस में 600mAh की बैटरी है। टार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट है और बैटरी बैकअप को लेकर 30 घंटे के का दावा किया गया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button