गैजेट्स

Redmi AirDots 3 Pro इयरबड्स लॉन्च, मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर्स

स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi द्वारा Redmi Note 10 Pro 5G स्मार्टफोन के साथ Redmi AirDots 3 Pro ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। नए TWS ईयरबड्स Redmi AirDots 3 का अपग्रेडेड वर्जन हैं,जिन्हें फरवरी में चीन में लॉन्च किया गया था। Redmi AirDots 3 Pro आम ईयरबड्स से काफी खास है। ये ईयरबड्स अल्ट्रा-लो लेटेंसी लिसनिंग मोड और एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट करने की क्षमता के साथ आया है। इसके साथ ही इसमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) का फीचर भी मौजूद है।जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ।

Redmi AirDots 3 Pro के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (Redmi AirDots 3 Pro specifications and features)
ये ईयरबड्स 9mm मूविंग कॉइल ड्राइवरों द्वारा चलते हैं और चार एडजस्टेबल साउंड इफेक्ट के साथ आते हैं।
नए बड्स का डिजाईन Redmi AirDots 3 जैसा ही है,लेकिन चार्जिंग केस का शेप अलग है।
Redmi AirDots 3 Pro तीन माइक के साथ एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन के साथ आता है और कंपनी का दावा है कि वे शोर को 35dB तक कम कर सकते हैं।
ईयरबड्स ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड और आईओएस दोनों तरह के फोन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।
इस TWS ईयरबड्स को एक साथ दो डिवाइस से भी जोड़ा जा सकता है।

Redmi AirDots 3 Pro की कीमत (Redmi AirDots 3 Pro Price)
Redmi AirDots 3 Pro को अभी चीन में लॉन्च किया गया है। वहां इस ईयरबड्स की कीमत CNY 299 (यानी लगभग 3,400 रुपये) है। ये बड्स आइस क्रिस्टल ऐश (Ice crystal ash) और ओब्सीडियन ब्लैक कलर (Obsidian black color) में लॉन्च किए गए हैं। इन TWS ईयरबड्स अभी JD.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और 11 जून से चीन में सेल के लिए उपलब्ध होंगे। बता दें कि अभी तक Xiaomi ने Redmi AirDots 3 Pro की अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।

क्यों खास है Redmi AirDots 3 Pro (Why Redmi AirDots 3 Pro is special)
कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर छह घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। चार्जिंग केस कुल बैटरी लाइफ को कुल 28 घंटे तक ले जाता है। केस नीचे यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए चार्ज होता है और इसके फ्रंट में पेयरिंग बटन है। खास बात यह है कि यह Qi वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिसकी बदौलत 10 मिनट के चार्ज में इसमें 3 घंटे का प्लेटाइम मिलता है। कॉल लेने और मीडिया को कंट्रोल करने के लिए इसमें टच कंट्रोल मिलते हैं। Xiaomi का कहना है कि प्रो मॉडल में 69ms लेटेंसी के साथ लो लेटेंसी ऑडियो फीचर से लैस है, जो गेमिंग के लिए बहुत अच्छा है। Redmi AirDots 3 Pro भी वियर डिटेक्शन के साथ आता है, जिसकी बदौलत एक भी इयरबड हटाने पर आप जो कुछ भी सुन रहे हैं ये उसे रोक देता है। इयरबड्स IPX4 वाटर रेजिस्टेंस भी हैं।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button