गैजेट्स

Redmi 10 के स्पेसिफिकेशन गलती से हुए लीक,सस्ते फोन में मिलेंगी ये सारी खूबियों 

Xiaomi अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi 10 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि Redmi 10 लॉन्चिंग से पहले उसके स्पेसिफिकेशन्स , फोन डिजाइन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां लीक हो गई हैं। फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। दरअसल, Xiaomi ने गलती से अपनी वेबसाइट (via Caschy’s Blog) पर फोन से जुड़ा अनाउंसमेंट ब्लॉग पोस्ट कर दिया। जिस वजह से फोन की लॉन्चिंग से पहले ही उससे जुड़ी सारी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं।रेडमी 10 स्मार्टफोन में एक 6.5 इंच का एलसीडी पैनल दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल होगा. फोन में अडाप्टिवसिंक रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा. फोन में 90 हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में एक पंच-फोल डिस्प्ले सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस में एक स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला गलास 3 दिया गया है। फोन की बॉडी पॉलिकॉबोर्नेट से बनाई गई है।

Redmi 10 में मिलेंगे ये फीचर्स
लीक जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच FHD+ डिस्प्ले मिलेगा। इसमें आपको 60Hz पैनल का अपग्रेडेड प्रोसेसर भी मिलेगा। Xiaomi के अन्य बेहतरीन एंड्रॉइड फोन की तरह ही Redmi 10 का डिस्प्ले वेरिएबल रिफ्रेश रेट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इसमें आपको 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज भी मिलेगा।

मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर के साथ आएगा फोन
रेडमी 10 स्मार्टफोन 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट ऑफर करने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे मिलेंगे। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देगी।

ये हो सकते हैं कलर ऑप्शन
Redmi 10 तीन कलर्स में लॉन्च हो सकता है। कार्बन ग्रे, पेबल व्हाइट और सी ब्लू कलर में लॉन्चिंग की उम्मीद जताई जा रही है।

फोन में मिलेगा अडैप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट
फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ LCD पैनल ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 90Hz के अडैप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेकेशन के साथ आएगा। फोन की बॉडी पॉलिकार्बोनेट फिनिश वाली है और इसका डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन वाला होगा। पतले बेजल्स वाले इस फोन को कंपनी तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी।

कैमरा फीचर
Redmi 10 के कैमरे फीचर्स की बात करें, तो इसके बैक में आपको चार कैमरे लगे मिलेंगे। फ्रंट में एक सेल्फी कैमरा होगा। फोन के बैक साइड में आपको 50MP मेन सेंसर वाला क्वाड कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस कैमरा होगा। 2MP मैक्रो शूटर कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर कैमरा मिलेगा। फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है।

बैटरी फीचर
माना जा रहा है कि ये स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। 3.5 एमएम हेडफोन जैक और स्टीरियो स्पीकर होंगे।

Redmi 10 की संभावित कीमत
हालांकि, फोन की कीमत कितनी होगी, इसका खुलासा अबतक नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि इसकी कीमत 249 USD यानी की लगभग 13,600 रुपये के आसपास हो सकती है।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button