गैजेट्स

आज भारत में लॉन्च होंगे Redmi 10 Prime और Redmi TWS Earbuds ,जानें फीचर्स

Xiaomi आज भारतीय बाजार में एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है । इसी इवेंट में Redmi 10 Prime और Redmi true wireless stereo (TWS)  ईयरबड्स की भी लॉन्चिंग की जाएगी।  शाओमी के इस लॉन्च इवेंट को फैन्स YouTube पर लाइव देख पाएंगे।  लॉन्च से पहले चीनी कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन और ईयरबड्स को लेकर जानकारियां भी दी हैं। Redmi 10 Prime और Redmi true wireless  ईयरबड्स के लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत आज दोपहर  से शुरू होगी।  इस वर्चुअल इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग रेडमी इंडिया के यूट्यूब चैनल के जरिए की जाएगी। आइए आपको बताते हैं इस फोन के लॉन्च से जुड़ी सभी जरूरी बातें

Redmi 10 Prime, Redmi Earbuds: ऐसे देख सकते हैं लाइव स्ट्रीम
Redmi 10 Prime और Redmi Earbuds का लॉन्च इवेंट वर्चुअली आयोजित किया जाएगा और आप घर बैठे इस इवेंट में हिस्सा ले सकते हैं. यह इवेंट आज दोपहर 12 बजे शुरू होगा. लॉन्च लाइव इवेंट को कंपनी के आधिकारिक Redmi India YouTube चैनल पर देखा जा सकता है

Redmi 10 Prime की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशंस
Redmi 10 Prime के Redmi 10 का रीब्रांडेड वेरिएंट होने की उम्मीद है। जिसे अगस्त के मध्य में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था। इस फोन के 4GB + 64GB वैरिएंट को ग्लोबल मार्केट में लगभग 13,300 रुपये में पेश किया था। वहीं फोन के 6GB + 128GB वैरिएंट को लगभग 16,600 रुपये थी। हम उम्मीद कर सकते हैं कि Redmi 10 Prime की कीमत भारत में लगभग इतनी ही होगी। अब तक, कंपनी ने Redmi 10 Prime के कुछ फीचर्स की पुष्टि की है। इनमें 6,000mAh की बैटरी शामिल है, जो कि Redmi 10 से इस फोन को अलग बनती है क्योंकि उस स्मार्टफोन में 5,000mAh की छोटी बैटरी थी।

Redmi Earbuds: संभावित कीमत
रेडमी स्मार्टफोन के अलावा, Xiaomi आज नए Redmi true wireless ईयरबड्स को भी लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इन ईयरबड्स को पिछले हफ्ते टीज़ किया था और उस समय अंडाकार चार्जिंग केस और डिज़ाइन देखने को मिला था, जो कि Samsung Galaxy Buds के समान है।

अन्य कंफर्म स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रेडमी ट्रूव वायरलेस ईयरबड्स में क्वालकॉम प्रोसेसर और aptX Adaptive codec का सपोर्ट मिलेगा। ट्रू वायरलेस ईयरबड्स में डुअल ड्राइवर्स सपोर्ट और ब्लूटूथ वी5.2 कनेक्टिविटी मिलेगी। जैसे कि हमने बताया ईयरबड्स को लेकर खुलासा किया गया है कि यह 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ दस्तक देगा, इसमें स्प्लैश-स्वैटप्रूफ डिज़ाइन और टच कंट्रोल भी दिया जाएगा। ईयरबड्स में क्विक पेयर सपोर्ट भी मौजूद होगा।

यह सभी स्पेसिफिकेशन Redmi AirDots 3 Pro के काफी करीब है, जिसे चीन में लॉन्च किया गया था और ग्लोबली Redmi Buds 3 Pro के रूप में पेश किया गया था। Redmi AirDots 3 Pro की कीमत चीन में CNY 299 (लगभग 3,400 रुपये) है। ग्लोबली इसकी कीमत $59.99 (लगभग 4,500 रुपये) है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button