ताज़ा ख़बर

भारत में बना मौतों का रिकॉर्ड: 24 घंटे में 4200 की गई जान, 3.50 लाख के करीब नए मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमित मरीजों (Infected patients) के साथ-साथ सबसे ज्यादा मौतों का आंकड़ा (figure of deaths) बढ़ता जा रहा है। देश में आज मौत के नए आंकड़े ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। एक दिन में पहली बार कोरोना से 4200 मरीजों की मौत (4200 patients died) हुई है। इससे पहले 7 मई को देश में सबसे ज्यादा मौतें हुई थीं, जब एक दिन में रिकॉर्ड 4187 कोरोना मरीजों ने जान गंवाई थी। वहीं एक दिन की राहत के बाद आज फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को देश में कोरोना के 3.29 लाख नए मरीज मिले थे। जो आज बढ़कर 3.48 लाख हो गए हैं।

सक्रिय मामलों (Active cases) की बात करें तो कर्नाटक (Katnatak) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) को पीछे छोड़ दिया है। यहां कोरोना के 5,87,452 सक्रिय मामले हैं। वहीं, महाराष्ट्र में 5,58,996 सक्रीय मामले हैं। देश में आक्सीजन (Oxygen) की वजह से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा। गोवा में आॅक्सीजन सप्लाई बाधित होने से 4 घंटे में 26 मरीजों की जान चली गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे (Health Minister Vishwajit Rane) ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, हाईकोर्ट (High Court) आज मामले पर सुनवाई करेगा।





महाराष्ट्र में 40 हजार पार मामले
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 40,956 नए कोरोना मामले सामने आए, 793 मौतें हुईं और 71,966 मरीज डिस्चार्ज हो गए।
– सक्रिय मामले: 5,58,996
– कुल मामले: 51,79,929
– कुल रिकवरी: 45,41,391
– मृत्यु: 77,191

मुंबई में पिछले 24 घंटों में 1717 नए कोरोना मामले
– कुल मामले: 6,79,986
– मृत्यु: 13,942
– कुल रिकवरी: 6,23,080
– सक्रिय मामले: 41,102

दिल्ली में 12,481 नए केस
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,481 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 13,583 लोग डिस्चार्ज हुए और 347 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई।
– पॉजिटिविटी रेट: 17.76%
– कुल मृत्यु: 20,010
– कुल डिस्चार्ज: 12,44,880
– सक्रिय मामले: 83,809





MP में 94 मरीजों की गई जान
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 9,754 नए कोरोना मामले आए हैं, वहीं, 94 मरीजों की मौत हो गई है। इस दौरान 9,517 मरीजों की रिकवरी रिपोर्ट की गई।
– कुल मामले 6,91,232
– मृत्यु 6,595
– कुल रिकवरी 5,73,271
– सक्रिय मामले 1,11,366

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 39,510 नए कोरोना केस
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 39,510 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, वहीं, इस दौरान 480 मौतें दर्ज की गई। हालांकि, पिछले 24 घंटे में यहां और 22,584 मरीज डिस्चार्ज हो गए।
– सक्रिय मामले- 5,87,452
– कुल मामले- 20,13,193
– मृत्यु- 19,852
– कुल रिकवरी- 14,05,869

राजस्थान में 16,080 नए कोरोना मामले सामने आए हैं और 169 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान कोरोना के 13,198 मरीज ठीक हुए। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 7,89,274 हो गई है, जिसमें सक्रिय मामले 2,05,730 हैं।

गुजरात में बढ़ा Night curfew
गुजरात में पिछले 24 घंटों में 10,990 नए मामले, 118 मृत्यु और 15,198 रिकवरी रिपोर्ट की गई। बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए गुजरात के 36 शहरों में नाइट कर्फ्यू को 18 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। यहां शाम 8 बजे से सुबह 6 बजे कर्फ्यू जारी रहेगा।
– कुल मामले: 7,03,594
– कुल रिकवरी: 5,63,133
– सक्रिय मामले: 1,31,832
– मृत्यु: 8,629

केरल, गोवा और पुडुचेरी में हालात खराब
गोवा (Goa) में आज 3124 नए कोरोना मामले, 75 मौतें हुईं और 2475 रिकवरी रिपोर्ट दर्ज की गई। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 32,836 है। पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2049 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1359 लोग डिस्चार्ज हुए और 30 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। यहां सक्रिय मामले 14,829 हैं। केरल में आज में कोरोना के 37,290 नए मामले सामने आए हैं। 32,978 लोग डिस्चार्ज हुए और 79 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। केरल में एक्टिव केस (Active case) की संख्या 4,23,957 है।

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 20,345 नए कोरोना मामले, 108 मौतें और 14,502 रिकवरी दर्ज की गई।
– कुल मामले: 13,22,934
– मृत्यु: 8,899
– कुल रिकवरी: 11,18,933
– सक्रिय मामले :1,95,102

पंजाब और हरियाणा में 20 हजार से ज्यादा नए केस
पिछले 24 घंटे में पंजाब में 8,668 नए कोविड मामले (New Covid Cases) सामने आए, 217 मौतें हुईं और 7,324 रिकवरी दर्ज की गई। वहीं, हरियाणा में 11,637 नए मामले, 144 मौतें और 15,728 रिकवरी रिपोर्ट (Recovery report) की गई। राज्य में सक्रिय मामले 1,08,997 हैं।

बंगाल में 20,136 नए मामले
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 20,136 नए मामले, 18,994 रिकवरी और 132 मौतें दर्ज की गई।
– कुल सक्रिय मामले: 1,28,683
– कुल मामले: 10,32,740

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button