विदेश

ब्रिटेन में टूटा ओमिक्रॉन का कहर: एक दिन में मिले रिकॉर्ड 78,610 नए संक्रमित, देश में मचा हड़कंप

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में मिला कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Corona’s new variant Omicron) एक बार फिर पूरी दुनिया को डराने लगा है। इसकी सबसे ज्यादा भयावहता अमेरिका और ब्रिटेन (America and Britain) में है। ब्रिटेन में आलम यह है कि कोरोना के नए मामलों ने बीते 24 घंटे में अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। यहा पर एक दिन में सबसे अधिक 78,610 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद से देश में हड़कंप मच गया है। इससे पहले इस देश में सबसे अधिक 8 जनवरी को 68053 केस मिले थे।

ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग (UK health department) के अनुसार यहां अब तक एक करोड़ से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जबकि ब्रिटेन की कुल आबादी लगभग 6.7 करोड़ है। इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British Prime Minister Boris Johnson) ने कोरोना के नए वैरिएंट के बढ़ते देखते हुए संक्रमण की तेज लहर की भी चिंता जताई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोरोना की रोकथाम के लिए बेहद सावधानी की जरूरत है। जॉनसन ने कहा कि हमें बूस्टर डोज (booster dose) बढ़ानी होंगी, क्योंकि इससे संक्रमण से निपटने में सहायता मिल सकती है।

टीकाकरण को बढ़ावा देना होगा
कोरोना के बढ़ते केसों के बीच पीएम बोरिस जॉनसन ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि वैक्सीन लगवाने के साथ ही हमें कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन करना होगा। वहीं इंग्लैंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्रिस व्हिट्टी (England’s Chief Medical Officer Chris Whitty) ने कहा कि टीकाकरण (vaccination) लोगों की सुरक्षा के लिहाज से बेहद जरूरी है।





क्रिसमस और न्यू ईयर पर लोग हो सकते हैं निराश
स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि यूरोप में क्रिसमस और न्यू ईयर (christmas and new year) की तैयारियां जोरों पर है लेकिन इस तरह से संक्रमण की बढ़ती रफ्तार लोगों को निराश कर सकती है। इस बीच यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उसुर्ला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि यूरोपीय संघ ओमिक्रॉन से लड़ने के लिए तैयार है। यहां करीब 66 फीसदी आबादी संपूर्ण टीकाकरण करा चुकी है। लेकिन तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है।

व्हाइट हाउस ने कहा, बुजुर्गों के लिए ज्यादा खतरा
व्हाइट हाउस (White House) ने कहा कि लॉकडाउन (lockdown) की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि भारी संख्या में लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। लेकिन सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है। क्योंकि यही एक उपाय है जिससे हम कोरोना से बच सकते हैं। व्हाइट हाउस ने कहा कि भले ही ओमिक्रॉन पुराने डेल्टा से कम खतरनाक है, लेकिन बुजुर्गों के लिए मुसीबत बन सकता है. बता दें कि अभी तक 75 देशों ने ओमिक्रॉन मिलने की पुष्टि की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button