ताज़ा ख़बर

कोरोना की भयावह तस्वीर: एक दिन में रिकॉर्ड 4,187 मौतें, चार लाख के पार मिले नए मरीज

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Corona virus) की दूसरी लहर (Second Wave) के कहर से भयंकर हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से देश की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं (Health systems) पूरी तरह से चरमरा गई है। देश में जहां पिछले तीन दिन से हर रोज 4 लाख से अधिक नए कोरोना मरीज (New corona patient) मिल रहे हैं।  वहीं, अब कोविड (Covid) की चपेट में आकर लोगों के मरने की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के मुताबिक बीते 24 घंटे में भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 4,187 कोरोना मरीजों की जान गई है। भारत (India) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,01,078  नए मामले सामने आए हैं। जबकि 4,187 कोविड मरीजों की जान गई है। वहीं, बीते 24 घंटे में 3,18,609 कोरोना मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं। देश में कोरोना के एक्टिव मामलों ()Active cases का आंकड़ा 37 लाख के पार पहुंच गया है।

सरकार द्वारा जारी आज के आंकड़े
बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस 4,01,078
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए     3,18,609
बीते 24 घंटे में हुई कुल मौतें 4,187
देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,18,92,676
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 1,79,30,960
देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 2,38,270
भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस 37,23,446
कुल वैक्सीनेशन 16,73,46,544





देश में बेकाबू कोरोना संक्रमण (Corona infection) की रफ्तार के बीच मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 81.95 प्रतिशत हो गई है। जबकि कोविड-19 (Covid-19) महामारी से मरने वालों की दर  1.09 फीसदी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर सबसे ज्यादा बच्चों को प्रभावित करेगी।

महाराष्ट्र में कोरोना से मचा हाहाकार
देश का महाराष्ट्र राज्य (State of maharashtra) कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है। राज्य में कोरोना महामारी (Corona pandemic) के चलते मृतकों की संख्या कम नहीं हो रही है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को 24 घंटे में कोरोना से 898 लोगों की मौत हुई। जबकि राज्य में एक दिन में कोरोना के 54 हजार 22 नए केस आए हैं। इस दौरान 37 हजार से ज्यादा मरीज डिस्चार्ज/ठीक हुए हैं।

दिल्ली में 19 हजार से अधिक केस, 341 लोगों की मौत
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के 19832 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 341 लोगों की मौत हुई है। एक दिन में राजधानी में 19085 मरीज ठीक भी हुए हैं। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर के बीच कई अस्पतालों में आॅक्सीजन (Oxygen) और बेड्स (Beds) की कमी है। मरीज अस्पताल में बेड ना मिलने और आॅक्सीजन की कमी होने के चलते जूझ रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: संक्रमण रोकने सख्ती: राजस्थान में 10 से 24 मई तक फुल लॉकडाउन, जरूरी सेवाएं रहेंगी शुरू

 

पश्चिमी यूपी में लगातार बढ़ रहे केस
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 28 हजार 76 नए केस आए हैं, जबकि कोरोना के चलते 372 लोगों की मौत हुई है। पश्चिमी यूपी में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। नोएडा में 1300 जबकि सहारनपुर में 1100 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं। इस बीच यूपी में सोमवार से 11 और जिलों में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण (Vaccination) शुरू होगा। अभी ये टीकाकरण अभियान प्रदेश के 7 जिलों में ही चल रहा है।

राजस्थान में भी तेज संक्रमण की रफ्तार
राजस्थान (Rajasthan) में एक बार फिर कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। राजस्थान में कोरोना के 18 हजार 231 नए केस सामने आए हैं। जबकि कोरोना संक्रमण से 164 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश की राजधानी जयपुर में 49 सौ से ज्यादा नए मरीज मिले जबकि 48 लोगों की मौत हुई है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button