मप्र कोरोना का कहर जारी: 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 11,269 नए मामले, 66 लोगों की गई जान

-
लगातार चौथे दिन संक्रमण दर 21% से ज्यादा
-
देश के 10 सबसे प्रभावित शहरों में भोपाल व इंदौर शामिल
भोपाल। मप्र में कोरोना हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। राज्य में पहली बार 11,269 नए संक्रमित मिले हैं। इस बीच 66 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। संक्रमित मरीज मिलने के मामले में भोपाल अब इंदौर से आगे हो गया है। कोरोना की पहली लहर में इंदौर प्रदेश का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट रहा। अब भोपाल में आबादी के हिसाब से इंदौर से ज्यादा केस मिल रहे हैं, जबकि भोपाल की आबादी इंदौर से कम है।
कोरोना के मामले में देश के टॉप 10 शहरों में मध्यप्रदेश के दो शहर भोपाल और इंदौर शामिल हो गए हैं। इस सूची मे भी भोपाल, इंदौर से ऊपर है। पिछले 30 दिनों में प्रति 10 लाख आबादी पर भोपाल में 7,359 केस मिले हैं। इंदौर में यह आंकड़ा 7,027 है। इस लिहाज से नासिक, नागपुर, पुणे, मुंबई, बैंगलुरु के बाद छठवें व सातवें नंबर पर भोपाल और इंदौर हैं।
प्रदेश में लगातार चौथे दिन शुक्रवार भी संक्रमण दर 21% से अधिक रही है। कोरोना की जांच में हर चौथे व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या चारों महानगरों में ज्यादा होने के साथ अब छोटे शहरों में मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर और जबलपुर में 7-7 व ग्वालियर में 5 मौतें दर्ज की गईं। झाबुआ और विदिशा में 4-4 और बैतूल, उज्जैन, राजगढ़ और रतलाम में 3-3 मौतें हुईं। प्रदेश में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 4491 हो गई है।
यह भी पढ़ें: मप्र में आॅक्सीजन संकट: सरकार ने माना- 30 अप्रैल तक चाहिए 651 टन आॅक्सीजन, 250 टैंकर की होगी जरूरत
प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 63 हजार के पार
प्रदेश में एक्टिव केस की रफ्तार भी तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश में कुल एक्टिव केस 63 हजार 889 हो गए हैं। ऐसे में सरकार के सामने मरीजों के इलाज का इंतजाम करना सबसे बड़ी चुनौती है। यह संख्या अप्रैल माह के अंत तक 1 लाख पहुंचने की आशंका है। सरकार ने दावा किया है कि सभी शहरों में 1 लाख बेड का इंतजाम किया जा रहा है। लेकिन सरकारी आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में 40,276 बेड हैं।