ताज़ा ख़बर

हिमंता के मंत्री ने कहा- असम-मिजोरम के बीच जल्द होगी सुलह, हम दोनों भाई-भाई

ताजा खबर : गुवाहाटी। असम और मिजोरम (Assam and Mizoram) के बीच सीमा विवाद (border dispute) को लेकर 26 जुलाई को हिंसक झड़प (violent clash) के बाद अब दोनों राज्यों के बीच सुलह होने के संकेत दिखाई देने लगे हैं। असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा (Himanta Vishwa Sarma) के मंत्री और पार्टी प्रवक्ता पियूष हजारिका (Piyush Hazarika) ने बातचीत में कहा कि असम और मिजोरम भारत (India) के ही राज्य हैं और हम दोनों भाई-भाई हैं। इस बयान के बाद से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों राज्यों में जल्द सुलह हो सकती है।

इससे पहले मिजोरम सरकार ने असम पुलिस पर दर्ज केस वापस लेने का फैसला लिया तो उसके तुरंत बाद असम सरकार ने भी मिजोरम पुलिस के खिलाफ केस को हटाने का निर्णय लिया था। पीयूष हजारिका ने कहा, 26 जुलाई को हुई हिंसा झड़प के बाद मिजोरम सरकार ने असम पुलिस के जवानों पर केस दर्ज किया था, उसे वापस ले लिया है। हम भी मिजोरम पुलिस के जवानों पर दर्ज केस को जल्द ही हटा देंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने केस वापस लेने के निर्देश दे दिए हैं।





केन्द्र सरकार निपटाए सीमा विवाद
मंत्री पीयूष हजारिका ने आगे कहा असम और मिजोरम के बीच जारी सीमा विवाद को हम शांति पूर्ण तरीके से निपटाना चाहते हैं। हमारा प्रयास है कि हमारी जमीन हमारे पास रहे और उनकी जमीन उनके पास रहे। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के बीच जारी सीमा विवाद को निपटाने के लिए केन्द्र सरकार (central government) को आगे आना चाहिए और हम इसका स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा, असम सरकार ने किसी रोड को ब्लॉक नहीं किया। लोग इमोशनल हैं और हो सकता है कि उनमें से किसी ने ऐसा किया हो। हम उनसे अपील करते हैं कि ऐसा न करें। असम और मिजोरम दोनों भारत के राज्य हैं और हम भाई हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button