गैजेट्स

Realme की बड़ी तैयारी,10 हजार से भी कम में लॉन्च करेगी 5G स्मार्टफोन, जानें क्या है प्लान

पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Realme अगले साल 10,000 रुपये के प्राइस सेगमेंट में 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, जो कि लुक और फीचर्स के हिसाब से भी अच्छा होगा। जिसका खुलासा खुद रियलमी इंडिया (realme india) के सीईओ माधव सेठ (CEO Madhav Seth) ने एक वेबनार के दौरान किया। इसके साथ ही सीईओ माधव सेठ ने यह भी कहा कि भविष्य में 15 हजार रुपये से ज्यादा की कीमत में आने वाले सभी रियलमी स्मार्टफोन 5G से लैस होंगे। वहीं, हाल ही में कंपनी ने 5जी पोर्टफोलियो (5G Portfolio) में विस्तार करते हुए कुछ नए मॉडल्स लॉन्च किए हैं, जिनमें Realme 8 5G, Realme Narzo 30 Pro 5G और Realme X7 Max 5G आदि शामिल हैं।

सभी वर्ग के यूजर्स तक 5G पहुंचाने का टारगेट
रियलमी ( Realme ) ने भारत (India) में अपने 5G सफर की शुरुआत पिछले साल रियलमी X50 Pro 5G के साथ की थी। कंपनी ने बीते दिनों अपने 5G स्मार्टफोन के पोर्टफोलियो में रियलमी 8 5G, नारजो 30 प्रो 5G और रियलमी X7 मैक्स 5G के साथ कुछ और डिवाइसेज को जोड़ा है। कंपनी ने इस साल भारत में 5G लीडर होने का टारगेट सेट किया है और कंपनी की कोशिश है कि यह टेक्नॉलजी सभी वर्ग के यूजर्स तक पहुंच सके।

अगली तिमाही में होगी रियलमी GT सीरीज की एंट्री
सीईओ माधव सेठ ने बताया कि कंपनी अगली तिमाही में रियलमी GT सीरीज (realme GT series) को भारत में अपनी 5G स्ट्रैटिजी के तहत लॉन्च करने पर विचार कर रही है। खास बात है कि इस सीरीज में एक नहीं, बल्कि कई मॉडल्स को लॉन्च किया जाएगा। रियलमी GT 5G को कंपनी ने मार्च में चीन में लॉन्च किया था। इसके बाद इस फोन को जून में यूरोप, पोलैंड, रूस, स्पेन और थाइलैंड में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज में रियलमी GT नियो और नियो फ्लैश भी आते हैं। आने वाले दिनों में कंपनी Realme GT Master Edition नाम से एक नई सीरीज भी लॉन्च कर सकती है।

7500 रुपये का 5G फोन ला सकती है कंपनी
रियलमी GT सीरीज के लॉन्च के साथ ही कंपनी अपनी नारजो सीरीज (Narzo Series) में नए 5G स्मार्टफोन्स को भी लॉन्च कर सकती है। पिछले महीने इस सीरीज में पहले 5G स्मार्टफोन रियलमी नारजो 30 5G की एंट्री हुई थी। रियलमी ने इस साल की शुरुआत में वादा किया था कि वह भारत में 30 हजार रुपये से ऊपर के सेगमेंट में 5G स्मार्टफोन्स का एक पोर्टफोलियो तैयार करेगी।
कंपनी अब यही प्लानिंग 15 हजार रुपये के ऊपर वाले सेगमेंट के लिए भी कर रही है। हालांकि, सीईओ ने कहा कि अभी यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि कंपनी के पास हर रेंज के 5G स्मार्टफोन कब तक मौजूद हो जाएंगे। खास बात यह भी है कि सीईओ ने पिछले महीने कहा था कि रियलमी 100 डॉलर (करीब 7,500 रुपये) का 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।

1+5+T’ स्ट्रैटिजी से बदलेगा स्मार्टफोन यूज करने का अंदाज
पिछले हफ्ते कंपनी ने अपनी ‘1+5+T’ स्ट्रैटिजी को इंट्रोड्यूस किया था। इस स्ट्रैटिजी के तहत कंपनी एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है, जो इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) प्रॉडक्ट्स जैसे ट्रूली वायरलेस इयरबड्स, वियरेबल्स, टीवी, लैपटॉप और टैबलेट से एक साथ कनेक्ट हो सके। इसके अलावा कंपनी की प्लानिंग में IoT स्टार्टअप्स को सपोर्ट करने के लिए ओपन पार्टनर प्लैटफॉर्म बनाना भी शामिल है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button