गैजेट्स

Realme भारत में लॉन्‍च करेगी Realme 8 सीरीज के दो दमदार फोन,9 सितंबर को लॉन्च

Realme आने वाली 9 सितंबर को भारत में Realme 8i और Realme 8s 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी। कंपनी ने जानकारी दी है कि जल्द ही इस फोन से पर्दा उठ सकता है। कंपनी ने अधिकारिक रूप से इस पर बयान दिया कि इस फोन को जल्द ही पेश किया जा सकता है। कंपनी ने लॉन्च से कुछ दिन पहले कन्फर्म कर दिया है कि रियलमी 8s 5G यूनिवर्स ब्लू और यूनिवर्स पर्पल कलर ऑप्शन में आएगा। कंपनी ने यह भी टीज कर दिया है कि इस फोन में 8जीबी तक की रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 SoC मिलने वाला है। रियलमी 8i की बात करें तो लाइव माइक्रोसाइट के मुताबिक यह फोन 6जीबी तक की रैम और मीडियाटेक हीलियो G96 चिपसेट के साथ आएगा।

Realme 8i स्‍मार्टफोन संभावित फीचर्स (expected)
इस हफ्ते की शुरुआत में ट्विटर के जरिए Realme और MediaTek ने कंफर्म किया है कि आगामी Realme 8i फोन में जुलाई महीने में लॉन्च हुआ मीडियाटेक हीलियो जी96 प्रोसेसर दिया जाएगा, जो कि 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ आता है। आगामी रियलमी मिड-रेंज फोन 6.59 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले से लैस होगा, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। साथ ही यह फोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का और सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

डिज़ाइन की बात करें, तो लीक रेंडर में फोन 3.5mm हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकल ग्रिल के साथ देखा गया था। रियलमी 8आई फोन में साइड-माउंटेडिड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है। हालांकि, रियलमी 8आई फोन 8.6mm मोटा और 194 ग्राम भारी हो सकता है।

Realme 8s 5G स्‍मार्टफोन संभावित फीचर्स (expected)
रियलमी 8आई के विपरित रियलमी 8एस 5जी फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर के साथ लैस होगा, जिसकी पुष्टि खुद कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिए की थी। आपको बता दें, यह प्रोसेसर पिछले महीने की शुरुआत में डायमेंसिटी 920 के साथ पेश किया गया था, जो कि मौजूदा डायमेंसिटी 800 का अपग्रेड वर्ज़न है। अगर हम पुरानी रिपोर्ट्स को देखें, तो यह फोन 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ होगा। फोन में 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम विकल्प मिल सकते हैं। फोन में 5 जीबी वर्चुअल रैम भी दिया जाएगा।।

फोटो और वीडियो के लिए रियलमी 8एस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। हालांकि, अन्य सेंसर से जुड़ी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन में 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज मिल सकती है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ कंपनी का 33 वॉट डार्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button