गैजेट्स

7100mAh बैटरी और स्लिम बॉडी के साथ 9 सितंबर को Realme Pad होगा लॉन्च

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme के पहले टैबलेट Realme Pad की  लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। बता दें की Realme ने हाल ही में अपना पहला लैपटॉप Realme Book लॉन्च किया है। कंपनी के इस लैपटॉप के लुक ने लोगों को काफी अट्रैक्ट किया था। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme का मेगा लॉन्चिंग इवेंट 9 सितंबर 2021 की दोपहर 12.30 बजे आयोजित होगा। इसका खुलासा Flipkart की लिस्टिंगि से हुआ है। Realme के लाइव इवेंट को कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म YouTube, Facebook से देखा जा सकेगा। कंपनी इस पैड को ‘Ultra Slim. Real Fun’ टैगलाइन से प्रमोट कर रही है।फ्लिपकार्ट पर रियलमी टैब के लैंडिंग पेज से पुष्टि होती है कि डिवाइस 6.9 मिलीमीटर मोटाई के साथ आएगा जो ऐपल आईपैड से भी कम है। गौर करने वाली बात है कि ऐपल आईपैड करीब 7.5 मिलीमीटर मोटाई के साथ आता है।

Realme Pad लॉन्च डेट
वेल नोन इंडियन यूट्यूबर Sahil Karoul ने Realme Pad की लॉन्च डेट लीक की है। उनके मुताबिक, Realme Pad अगले महीने यानि 9 सितम्बर 2021 को लॉन्च हो सकते हैं। इस बात की जानकारी साहिल ने ट्विटर के जरिए दी है। ट्वीट में उन्होंने फिलहाल ये नहीं बताया कि 9 सितम्बर को Realme Pad भारत में लॉन्च होगा या चाइना में। (Realme Pad launch date) अगर यह लॉन्च डेट सही है तो आने वाले दिनों में हमें रियलमी की तरफ से इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

मिलेगा मीडियाटेक हीलियो G80 चिपसेट
कंपनी ने अभी रियलमी पैड के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी है। हालांकि, लीक रिपोर्ट की मानें तो रियलमी पैड में फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 10.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार रियलमी पैड में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो G80 चिपसेट ऑफर कर ने वाली है।

8 मेगापिक्सल कैमरा और क्वॉड स्पीकर सिस्टम
यह टैबलेट 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज में आ सकता है। कैमरा की बात करें तो इस पैड में आपको आपको 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा देखने को मिलेगा जो ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ आएगा। दमदार साउंड के लिए इसमें कंपनी क्वॉड स्पीकर सेटअप ऑफर करने वाली है।

7100mAh बैटरी और Stylus सपोर्ट
लैपटॉप के बारे में कहा जा रहा है कि यह Stylus सपोर्ट के साथ आ सकता है। पैड को पावर देने के लिए इसमें कंपनी 7100mAh की बैटरी ऑफर कर सकती है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह टैब 4G LTE और वाई-फाई वेरियंट में मार्केट में एंट्री कर सकता है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button