गैजेट्स

Realme Narzo 50A Prime और Realme जल्द लॉन्च हो सकते हैं दोनों स्मार्टफोन

Realme मार्केट में बहुत जल्द अपने दो नए स्मार्टफोन Realme Narzo 50A Prime और Realme Narzo C35 को लॉन्च कर सकती है। पिछले दिनों ही कंपनी ने भारतीय बाजार में Narzo 50A और Realme Narzo 50i को पेश किया था। ये दोनों फोन वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाले डिस्प्ले के साथ आते हैं। अपकमिंग Narzo 50A Prime का डिजाइन इस सीरीज के अन्य दो फोन से अलग हो सकता है। इस बात की जानकारी एक टिप्स्टर ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है।इतना ही नहीं इस डिवाइस के साथ C-series के नए फोन Realme C35 के आने की भी जानकारी सामने आई है। इन दोनों ही फोन का मॉडल नंबर RMX3511 और RMX3516 के साथ पेश किया जाएगा, जिनका मार्केटिंग नाम Realme C35 और Narzo 50A Prime होगा। इस बात की जानकारी टिप्सटर Paras Guglani (@passionategeekz) ने दी है।

टिप्स्टर ने ट्वीट करके दी जानकारी
इसके अलावा इस लिस्टिंग में मॉडल नंबर RMX3521 वाला एक सीक्रेट फोन भी स्पॉट किया गया है। टिप्स्टर पराग गुगलानी ने रियलमी के इन अपकमिंग स्मार्टफोन को EEC पर देखा था। रियलमी नारजो 50A प्राइम को कंपनी मौजूदा नारजो 50A के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च कर सकती है।

Narzo 50A 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी
नारजो 50A को कंपनी ने भारत में इसी साल सितंबर में लॉन्च किया था। यह फोन 6000mAh की बैटरी और मीडियाटेक हीलियो G85 SoC चिपसेट के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिा गया है, जिसमें मिलने वाला प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। नारजो 50A प्राइम को अभी EEC पर देखा गया है। ऐसे में अभी यह कहना मुश्किल है कि यह फोन भारत में लॉन्च होगा या नहीं।

कंपनी अगले साल लॉन्च करेगी महंगे फोन
कुछ दिन पहले रियलमी के फाउंडर और सीईओ Sky Li ने घोषणा की थी कि कंपनी अब हाई-एंड स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री करने की तैयारी कर रही है। सीईओ ने बताया कि कंपनी के हाई-एंड स्मार्टफोन 800 डॉलर (करीब 59,500 रुपये) से ऊपर की कीमत के साथ आएंगे। उम्मीद है कि कंपनी अपनी नई प्रीमियम कैटिगरी के स्मार्टफोन को अगले की शुरुआत में लॉन्च कर देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button