गैजेट्स

50MP कैमरा के साथRealme Narzo 50 भारत में 24 सितंबर को होगा लॉन्च

स्मार्टफोन कंपनी Realme भारतीय बाजार में 24 सितंबर को एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है। इस इवेंट में कंपनी Realme Narzo 50 सीरीज को लॉन्च करेगी। Realme से Narzo 50 सीरीज में दो फोन लॉन्च करने की उम्मीद है – Realme Narzo 50 और Realme Narzo 50 Pro। लीक से यह भी पता चलता है कि कंपनी Realme Narzo 50A मॉडल पर भी काम कर सकती है। Realme Narzo 50 सीरीज के कुछ स्पेसिफिकेशन को भी टीज किया गया है।रियलमी नार्ज़ो 50ए में ट्रिपल कैमरा सेटअप और वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले हो सकती है। इन डिवाइसेज में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।

Realme Narzo 50: संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Realme Narzo 50 को लेकर Flipkart पर दी गई जानकारी के अनुसार इसे MediaTek Helio G85 प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा और ग्राफिक्स के लिए ARM Mali G52 GPU दिया जाएगा। यह भी स्पष्ट किया जा चुका है कि इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 53 घंटे का स्टैंडबाय टाइम, 48 घंटे का कॉलिंग टाइम, 111 घंटे का स्पॉटीफाई, 26 घंटे का व्हाट्सऐप और 8 घंटे का गेमिंग टाइम देने में सक्षम है। इसमें ‘super power saving mode’ भी दिया जाएगा। हालांकि, अभी कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि 24 सितंबर को आयोजित होने वाले इवेंट में Realme Narzo 50 के साथ Narzo 50A और Narzo 50i को लॉन्च किया जाएगा या नहीं।

Realme Narzo 50A की संभावित कीमत
वोंग ने अपने लेटेस्ट ट्विटर पोस्ट के माध्यम से देश में Realme Narzo 50A को टीज़ किया है। उन्होंने कहा कि Narzo 50 सीरीज के एंट्री-लेवल स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 SoC होगा। नया डिवाइस मौजूदा Narzo 30A का स्थान ले सकता है इस फोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल की भारत में कीमत 8,999 रुपये है। वहीं इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है। उम्मीद की जा रही है कि भारत में Narzo 50A की कीमत लगभग इसी के समान हो सकती है।

Realme Band 2: संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Realme Band 2 को लेकर सामने आई लीक्स के अनुसार इसमें बड़ी डिस्प्ले दी जा सकती है। इसमें यूजर्स को कई स्पेार्ट्स मोड्स और हेल्थ मॉनिटर्स दिए जा सकते हैं। बता दें कि इस डिवाइस को भारत से पहले मलेशिया में लॉन्च किया जा चुका है। इसमें 1.4 इंच की टच डिस्प्ले दी गई है। इसमें 50 पर्सनलाइज्ड डायल फेस और हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button