गैजेट्स

48MP कैमरा के साथ Realme Narzo 30 5G, Realme Narzo 30 भारत में लॉन्च

रियलमी इंडिया (realme india) ने वर्चुअल इवेंट (virtual event) में अपनी नार्ज़ो सीरीज 30  (Narzo 30 Series) के दो नए स्मार्टफोन Realme Narzo 30 5G और Realme Narzo 30 भारत में लॉन्च (launched in india) कर दिया है । रियलमी नार्ज़ो 30 5जी फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है, जबकि Realme Narzo 30 फोन मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर है । दोनों ही फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसके अलावा, इनमें 5,000 एमएएच की बैटरी (5,000 mAh battery) और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (triple rear camera setup) मौजूद है।आइए जानते हैं Realme Narzo 30 5G और Realme Narzo 30 की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Realme Narzo 30 स्पेसिफिकेशंस (specifications)
डुअल-सिम (नैनो) Realme Narzo 30 फोन Android 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 90.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 405ppi पिक्सल डेंसिटी और अधिकतम 580 निट्स ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ आपको 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी UFS 2.1 स्टोरेज मिलेगी। स्टोरेज को 256 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए भी बढ़ाया जा सकता है।

Realme Narzo 30 कैमरा (camera)
फोटोग्राफी के लिए रियलमी नार्ज़ो 30 के कैमरे 5जी वेरिएंट के समान है। इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.8 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का है, वहीं 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम पोट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 कैमरा मिलेगा।

Realme Narzo 30 बैटरी (battery)
फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ आपको 30वॉट डार्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5, जीपीए, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सेंसर में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, मैग्नेटिक इंडक्शन सेंसर, एक्सेलेरेशन सेंसर और जायरो सेंसर शामिल हैं। फोन का डायमेंशन 162.3×75.4×9.4mm और भार 192 ग्राम है।

Realme Narzo 30 5G स्पेसिफिकेशंस (specifications)
Realme Narzo 30 5G फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो डुअल-सिम (नैनो) रियलमी नार्ज़ो 30 5जी फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट, 90.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 600 निट्स ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 SoC प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 GB रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढाया जा सकता है।

Realme Narzo 30 5G कैमरा (camera)
फोटोग्राफी के लिए रियलमी नार्ज़ो 30 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Realme Narzo 30 5G बैटरी (battery)
कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें तो इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.1, GPS, और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। फोन में साइड में माउंट किया गया फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा, फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 114 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक और 16 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक प्रदान करती है।

फोन का डायमेंशन 162.5 x 74.8 x 8.5mm और भार 185 ग्राम है।

Realme Narzo 30 5G, Realme Narzo 30 की कीमत (price)
Realme Narzo 30 5G के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं Realme Narzo 30 के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,499 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,499 रुपये है। Realme Narzo 30 5G और Realme Narzo 30 दोनों फोन को रेसिंग ब्लू और रेसिंग सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा। Realme Narzo 30 5G की पहली सेल 30 जून को 500 रुपये की छूट के साथ यानी 15,499 रुपये में होगी। वहीं Realme Narzo 30 की पहली सेल 29 जून को 500 रुपये की छूट के साथ होगी।

 

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button