गैजेट्स

Realme GT Neo Gaming स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, जबर्दस्त है फोन का लुक

Realme अपने नए स्मार्टफोन Realme GT Neo2 को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Realme GT Neo2गेमिंग को लेकर माना जा रहा है कि Realme GT Neo का ऑफशूट वेरिएंट होगा जो कि इस साल मार्च में लॉन्च हुआ था। टिप्सटर ने रियलमी जीटी लियो गेमिंग स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन की जानकारी लीक कर दी है। यह मॉडल मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ था। वहीं, रियलमी जीटी नियो गेमिंग वेरिएंट को लेकर माना जा रहा है कि यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस होगा। Realme ने हाल ही में मई महीने GT Neo Flash Edition को कुछ अपग्रेड्स के साथ पेश किया था, जिसमें नए कलर ऑप्शन भी आए थे।इस फोन के बारे में टिप्सटर ने कुछ स्पेसिफिकेशन्स और कीमत को लीक किया है। नया फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस हो सकता है

फोन में मिलेगा फुल एचडी+ डिस्प्ले
लीक रिपोर्ट की मानें तो फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.62 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। फोन में मिलने वाला डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन और पतले बेजल्स वाला होगा। कंपनी इस फोन को ब्लैक के साथ कई और कलर ऑप्शन में पेश करने वाली है।

मिलेगा स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर
रियलमी का यह फोन कम से कम 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रोसेसर की जहां तक बात है, तो इस फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट ऑफर करने वाली है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करेगा।

फोटोग्राफी के लिए 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
फोन में कंपनी फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करने वाली है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिल सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।

मिलेगी फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी
फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी, हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिल सकते हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button