गैजेट्स

Realme GT 5G स्मार्टफोन भारत में दीपावली से पहले होगा लॉन्च , कीमत लीक!

Realme ने हाल ही में Realme GT 5G स्मार्टफोन को यूरोप(Europe) में पेश किया था। लॉन्चिंग के समय फोन को लेकर कोई खास जानकारी नहीं मिली थी कि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा। लेकिन अब कंपनी के सीईओ (CEO) माधव सेठ (Madhav Seth) ने इस बात का खुलासा कर दिया है। दरअसल CEO ने अपने #AskMadhav के 27वें एपिसोड (27th episode) में कंफर्म किया है कि रियलमी GT 5G भारत में दीपावली  से पहले पेश किया जाएगा। यूरोप में लॉन्च (launch in europe) हुए इस फोन से इसके स्पेसिफिकेशंस का अंदाज़ा लगाया इस फोन में 6.43 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट मौजूद हैये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी LPDDR5 रैम मौजूद है। रियलमी जीटी 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। इसके अलावा स्क्रीन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैम्पलिंग रेट और 91.7% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है।

रियलमी GT 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स (Features and Specifications of Reality GT 5G)
फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन को कंपनी डैशिंग सिल्वर, डैशिंग ब्लू और रेसिंग येलो (लेदर बैक) में लॉन्च कर सकता है।

रियलमी GT 5G कैमरा (realme GT 5G camera)
शानदार फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने Realme GT 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर,के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसके अलावा इसमें 64 के प्राइमरी सेंसर का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।

रियलमी GT 5G बैटरी और कनेक्टिविटी (Realme GT 5G Battery and Connectivity)
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी, हेडफोन जैक और एक यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। कीमत की बात करें तो यूरोप में यह फोन 449 यूरो (करीब 39,500 रुपये) के प्राइसटैग के साथ आता है।

यह फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट मिलेगा। यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 दिया गया है। फोन का पावर देने के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी, हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

रियलमी GT 5G की भारत में संभावित कीमत (Expected price of Realme GT 5G in India)
Realme GT 5G स्मार्टफोन की यूरोप में शुरुआती कीमत 449 यूरो (39,500 रुपये) है। इस कीमत में 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल मिलेगा। यह डिवाइस Dashing Silver, Dashing Blue और Racing Yellow कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि भारत में भी कंपनी इस फोन को 35 से 40 हजार रुपये की कीमत के बीच लॉन्च कर सकती है।

 

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button