गैजेट्स

Realme GT 5G का भारत में लॉन्च होना तय,जानें संभावित कीमत, फीचर्स

Realme बहुत जल्द भारत में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 5G को लॉन्च करने वाली है। इस अपकमिंग फोन के लिए कंपनी लगातार नए-नए टीजर्स जारी कर रही है। यह फोन कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर ‘coming soon’ के साथ लिस्ट हो गया है। इस सीरीज के तहत Realme GT 5G और Realme GT Neo 5G को कुछ समय पहले चाइना में लॉन्च किया जा चुका है। दोनों ही फोन पावरफुल फीचर्स के साथ खूबसूरत डिजाइन पर पेश किए गए थे। Realme 5G Summit का आयोजन करने वाली है और इसी इवेंट में Realme GT 5G के लॉन्च की संभावना है। जानते हैं Realme GT 5G की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में ….

रियलमी GT 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन (Feature and specification)
फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 का आस्पेक्ट और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह फोन ग्लास बैक और लेदर बैक फिनिश में आएगा। 12जीबी तक की रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया गया है।

रियलमी GT 5G कैमरा (camera)
फोटोग्राफी के लिए फोन एलईडी फ्लैश (Phone led flash) के साथ ट्रिपल रियर कैमरा (Triple rear camera) सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा (Megapixel front camera) दिया गया है।

रियलमी GT 5G बैटरी (battery)
बैटरी की बात करें तो इस फोन में कंपनी 4500mAh की बैटरी ऑफर कर रही है, जो 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। यह फोन ऐंड्रॉयड (Phone android) 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी, हेडफोन जैक (Headphone jack) और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन की कीमत 30 हजार रुपये के आसपास हो सकती है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button