गैजेट्स

5000mAh बैटरी के साथ 11,500 रुपये से कम में लॉन्च हुआ Realme C21Y

स्मार्टफ़ोन मेकर कंपनी Realme ने कथित तौर पर वियतनाम (Vietnam) में अपना नया C-Series फोन- Realme C21Y लॉन्च किया है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि फोन को आने वाले समय में देश से बाहर अन्य बाज़ारों में भी पेश किया जा सकता है। रियलमी के इस फोन की खासियत फ़ोन में मौजूद 5,000mAh की बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है । क्योंकि कम दाम में इतनी जबरदस्त बैटरी और कैमरा मिलना मुश्किल है। आइए आपको बताते हैं इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी सभी डिटेल्स

Realme C21Y स्पेसिफिकेशन्स (Specifications)
रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित कंपनी की कस्टम स्किन पर काम करता है और इसमें 6.5-इंच का HD+ (1600×720 पिक्सल) LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है। डिस्प्ले में फ्रंट कैमरा के लिए नॉच कटआउट दिया गया है। यह Unisoc T610 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ Mali G52 GPU जुड़ा है। फोन में अधिकमत 4GB रैम शामिल है। कैमरा की बात करें, तो इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। साथ ही इसमें 2-मेगापिक्सल का मैक्रो और 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस मिलता है। फ्रंट में आपको 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलेगा।Realme C21Y में 5,000mAh क्षमता की बैटरी मिलती है और कनेक्टिविटी के लिए फोन 4G, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और ग्लोनास सपोर्ट करता है।

Realme C21Y की कीमत (price)
रियलमी ने अपने इस फोन को दो वेरिएंट्स में पेश किया है। इस बजट स्मार्टफोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,490,000 वियतनामी डॉन्ग (लगभग 11,300 रुपये) है। वहीं इसके हाई-एंड वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 3,990,000 वियतनामी डॉन्ग (लगभग 13,000 रुपये) है। Realme C21Y को अभी वियतनाम में लॉन्च किया गया है। इसे अन्य बाजारों में कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button