सिर्फ 6,799 रुपये में Realme C11 2021 भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगा HD+ डिस्प्ले

फोन मेकर कंपनी रियलमी ( Realme) ने भारतीय बाजार (Indian market) में एक सस्ता स्मार्टफोन C11 (2021) लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत 7 हजार रुपये से भी कम है। बता दें की इससे पहले पिछले महीने Realme C11 (2021) को रूस और फिलीपींस (Russia and the Philippines) में लॉन्च किया गया था। Realme C11 का अपग्रेडेड वर्जन है। इसके अलावा यह रियलमी का पहला फोन है जिसमें मीडियाटेक या क्वॉलकॉम (MediaTek or Qualcomm) का नहीं बल्कि Unisoc का प्रोसेसर दिया गया है। Realme C11 (2021) डिजाइन के मामले में काफी हद तक Realme C20 जैसा है। फोन में HD+ डिस्प्ले, सिंगल रियर कैमरा, 5,000mAh की बैटरी, और 10वॉट चार्जिंग जैसे एंट्री-लेवल फीचर्स दिए गए हैं। इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत रियलमी अपने इस फोन को 200 रुपये सस्ते में दिया जा रहा है, जिसका मतलब ये हुआ कि फोन को सिर्फ 6,799 रुपये में घर लाया जा सकता है। आइए जानते हैं फोन की ज्यादा डीटेल्स…
Realme C11 2021 की स्पेसिफिकेशन (Specification)
Realme C11 2021 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89.9 प्रतिशत और रिफ्रेश रेट 60Hz है। साथ ही इसमें 1.6GHz का ऑक्टा-कोर UniSoC SC9863 प्रोसेसर, 2GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Realme C11 2021 का कैमरा (camera)
इसमें कैमरा सेटअप Realme C20 जैसा ही। Realme C11 (2021) में 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme C11 2021 की बैटरी (battery)
फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 48 घंटे के स्टैंडबाय का दावा है। इसके साथ 10W की चार्जिंग का भी सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें GPS, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, USB OTG, 4G, ब्लूटूथ और वाई-फाई का सपोर्ट है।
Realme C11 2021 की कीमत और उपलब्धता (price and availability)
रियलमी का यह फोन एक ही वेरिएंट में आता है। इसमें 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन की कीमत 6,999 रुपये है। हालांकि इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत फोन को 6,799 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon, कंपनी की ऑफिशियल साइट realme.com, और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए होगी।
फोन का डिस्प्ले और डिजाइन (Phone display and design)
Realme C11 (2021) फोन दो कलर ऑप्शन- कूल ब्लू और कूल ग्रे में आया है। इसमें सेल्फी कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। पीछे वर्गाकार शेप वाला रियर कैमरा मिलता है। फोन में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो HD+ रिजोल्यूशन (720×1600 पिक्सल्स) के साथ आता है। इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ UNISOC SC9863A प्रोसेसर मिलता है।