प्रमुख खबरें

मोदी कैबिनेट से हटाए गए रविशंकर को मिल सकती है तमिलनाडु में यह बड़ी जिम्मेदारी

प्रमुख खबरें : नई दिल्ली। मोदी कैबिनेट (Modi cabinet) में विस्तार के बाद मंत्रिमंडल से हटाए गए पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (Former Law Minister Ravi Shankar Prasad) को अब राज्यपाल (Governor) बनाने की अटकलें तेज हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक रविशंकर प्रसाद को तमिलनाडु का राज्यपाल (Governor of Tamil Nadu) बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। हालांकि अभी तक इसका अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

ज्ञात हो की कुछ दिन पहले कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्रिमंडल से दो बड़े चेहरे रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर (Ravi Shankar Prasad and Prakash Javadekar) की छुट्टी कर गई थी। लेकिन अब चर्चा यह भी हो रही है कि इन दोनों बड़े नेताओं को संगठन (Organization) में कोई बड़ा पद दिया जा सकता है। ऐसे में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और (Prime Minister Narendra Modi) भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) की पार्टी महासचिव के साथ बैठक के बाद रविशंकर प्रसाद की तमिलनाडु के राज्यपाल के तौर पर नियुक्ति की बात कही जा रही है।





पार्टी के सूत्रों ने दावा किया है कि साल 2022 में उत्तरप्रदेश सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पहले दोनों पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर को संगठन में राष्ट्रीय महासचिव या उपाध्यक्ष (National General Secretary or Vice President) पद की बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय कैबिनेट में हुए फेरबदल में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव ()National General Secretary Bhupendra Yadav को शामिल किया गया है। ऐसे में उनकी जगह पर किसी मजबूत और अनुभवी नेता को जगह दी जा सकती है। प्रसाद और जावड़ेकर पहले भी पार्टी संगठन में बड़ी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

..तो गहलोत के बाद होंगे दूसरे राज्यपाल
रविशंकर प्रसाद को तमिलनाडु का राज्यपाल बनाए जाने पर वे थावरचंद गहलोत (Thawar Chand Gehlot) के बाद गवर्नर की जिम्मेदारी संभालने वाले दूसरे नेता होंगे। गहलोत को कैबिनेट से इस्तीफे के तुरंत बाद कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया था। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रसाद और जावड़ेकर को अहम जिम्मेदारी देने पर फैसला हो चुका है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button