ताज़ा ख़बरमनोरंजन

रवीना टंडन ने किए भोजपुर मंदिर के दर्शन, बेटी राशा के लिए मांगा आशीर्वाद

बॉलीवुड में 90 के दशक की नायाब एक्ट्रेस रवीना टंडन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

बॉलीवुड में 90 के दशक की नायाब एक्ट्रेस रवीना टंडन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। यही वजह है कि फैंस भी अभिनेत्री की एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं। रवीना अपने जमाने की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक रही हैं, उनकी हर अदा के फैंस आज भी दीवाने हैं। सिर्फ रवीना ही नहीं , बल्कि उनकी बेटी राशा भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं। राशा बहुत जल्द बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। राशा अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ फिल्मों में डेब्यू करती नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का नाम है ‘आजाद’। अपनी बेटी की पहली फिल्म को लेकर रवीना काफी चिंतित हैं। और भगवान से प्रार्थना कर रही हैं। रवीना ने मध्यप्रदेश के भोपाल के पास विश्व प्रसिद्ध भोजपुर मंदिर जाकर भोजेश्वर महादेव के दर्शन किए। बेटी के लिए पूजा-पाठ किया और आशीर्वाद लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं।

बेटी राशा के बॉलीवुड डेब्यू से पहले रवीना टंडन ने लिया भोलेनाथ का आशीर्वाद, मध्य प्रदेश के इस मंदिर में दिखीं | Raveena Tandon Pray In MP Bhojeshwar Mahadev Temple ...

 

MP के भोजपुर शिव मंदिर बेटी राशा संग पहुंची फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन बेटी आने वाली फिल्म के लिए की | Film actress Raveena Tandon reached MP's Bhojpur Shiv Temple with daughter

मध्यप्रदेश में चल रही फिल्म ‘आजाद’ की शूटिंग

बता दें कि बॉलीवुड डेब्यू अभिषेक कपूर की फिल्म ‘आजाद’ एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म होगी। जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुरू हो चुकी है। यहां आस-पास के जिलों में करीब 15 से 20 दिन तक फिल्म की शूटिंग चलेगी। राशा के साथ उनकी मां रवीना भी मौजूद हैं। वहीं, बात करें रवीना के भोपाल आने की तो उन्हें झीलों की नगरी काफी पसंद है। उन्होंने अपनी बेटी का 18वां बर्थडे भी राजधानी के जहांनुमा रिट्रीट में सेलीब्रेट किया। राशा के लिए यहां एक सरप्राइस पार्टी रखी गई थी। जिसमें फिल्म के प्रोड्यूसर डायरेक्टर अभिषेक कपूर, रवीना टंडन, उनके पति अनिल थडानी सहित फिल्म इंडस्ट्रीज के कई लोग मौजूद थे।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
30 की उम्र से खाएं ये, नहीं होंगे जल्दी बूढ़े नेट से लेकर बिजली के तार तक की ड्रेस में आईं नजर उर्फी निवेश को प्रोत्साहन आगे बढ़ते उद्यम इस बार पंचक में शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र, भक्तों के लिए साबित होंगे फलदायी अच्छी जिंदगी जीने के लिए फॉलो कीजिए ये मंत्र…