ताज़ा ख़बर

कांग्रेस में कोरोना: राज्यसभा सांसद राजीव सातव का निधन, पुणे की जहांगीर अस्पताल में चल रहा था इलाज

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा। आम से लेकर खास तक लाखों लोगों की बलि ले चुका है। वहीं आज कांग्रेस (Congress) के राज्यसभा सांसद राजीव सातव (Rajya Sabha MP Rajeev Satav) भी इसकी चपेट में आ गए और उनका सुबह निधन हो गया। कोरोना संक्रमण (Corona infection) के चलते पिछले कुछ समय से अस्पताल में भर्ती थे। 22 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) हुए थे। तब से उनका पुणे के जहांगीर अस्पताल (Jahangir Hospital) में इलाज चल रहा था। वो वेंटिलेटर पर थे। कोरोना संक्रमित राज्यसभा सदस्य राजीव सातव को एक नया वायरस ने चपेट में ले लिया, जिससे उनकी हालत बेहद नाजुक बन गई।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Health Minister Rajesh Tope) ने कहा, “सातव धीरे-धीरे ठीक हो रहे थे, लेकिन उनका स्वास्थ्य दोबारा खराब हो गया। डॉक्टरों को पता चला है कि वह साइटोमेगालो वायरस (Cytomegalo virus) से संक्रमित हो गए। मीडिया सूत्रों के मुताबिक सातव कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के करीबी थे। इसके अलावा उनका संपर्क कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) से भी अच्छा था। उनके निधन के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ()Randeep Surjewala ने ट्वीट के जरिए संवेदना प्रकट की।





कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनके निधन पर दुख जताया और कहा कि यह उनके लिए बहुत बड़ी क्षति है। राहुल गांधी ने ट्वीट (Tweet) किया, मैं अपने मित्र राजीव सातव के निधन से बहुत दुखी हूं। उनमें एक नेता के तौर पर असीम संभावनाएं (Limitless possibilities) थी और उन्होंने कांग्रेस के आदर्शों को आत्मसात किया था। यह हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।

उप राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दुख जताया
उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) ने कांग्रेस सांसद राजीव सातव के निधन पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट किया, “वह एक सक्रिय सांसद थे और लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध थे।” वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी राजीव सातव के निधन पर संवेदना जताई। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा ‘ राजीव सातव की मौत से गहरा धक्का लगा, वह एक दमदार नेता थे, उनके परिवार, समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं है ‘

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button