25.4 C
Bhopal

राजनाथ की हुंकार- पड़ोसी की हर हिमाकत का देंगे मुंहतोड़ जवाब, एक दिन हमारा होगा पीओके

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लेकर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐसा बयान दे दिया है, जिसको लेकर पड़ोसी में खलबली मच गई होगी। राजधानी दिल्ली में आयोजित वार्षिक व्यापार शिखर सम्मेलन-2025 को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला जम्मू-कश्मीर एक दिन हमारा होकर ही रहेगा। पाकिस्तान से सिर्फ आतंकवाद और पीओके के मुद्दे पर ही होगी। उन्होंने आगे कहा, “मैं मानता हूं कि पीआके के लोग हमारे अपने हैं, हमारे परिवार का हिस्सा हैं। हम ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प के लिए प्रतिबद्ध है और हमें पूरा यकीन है कि हमारे वो भाई, जो आज हमसे भौगोलिक और राजनीतिक रूप से अलग हैं, वे भी अपने स्वाभिमान, आत्मा की आवाज और स्वेच्छा से भारत की मुख्य धारा में कभी न कभी जरुर वापस लौटेगें। रही बात आतंकवाद की तो अब भारत इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

राजनाथ सिंह ने कहा, ‘आतंकवाद का कारोबार चलाना लागत प्रभावी नहीं है। आज पाकिस्तान को एहसास हो गया है कि उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। हमने आतंकवाद के खिलाफ भारत की रणनीति और प्रतिक्रिया दोनों को नया स्वरूप दिया है। हमने पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों और बातचीत के दायरे को नए सिरे से निर्धारित किया है। अब जब भी बातचीत होगी, तो वह सिर्फ आतंकवाद और पीओके पर होगी। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत हमेशा दिलों को जोड़ने की बात करता है और हमें यकीन है कि प्रेम, एकता और सत्य के मार्ग पर चलकर वो दिन दूर नहीं जब हमारा ही अंग ढङ्मङ स्वयं लौटकर कहेगा, मैं भारत ही हूं, मैं वापस आया हूं। पीओके की भारत से एकजुटता इस देश की सांकृतिक, समाजिक और आर्थिक समृद्धि पर निर्भर करती है।”

पीएम मोदी की भी राजनाथ सिंह ने की तारीफ
उन्होंने आगे कहा कि कोई व्यक्ति, भले ही वह योग्यता थोड़ी कम रखता हो, भले ही वह ज्ञान थोड़ा कम रखता हो, भले ही उसके अंदर स्किल्स कम हों, लेकिन अगर वह यकीन करने के काबिल है, तो समझिये कि आपके पास एक बड़ी कीमती चीज है। राजनाथ सिंह ने कहा, “मुझे यह कहते हुए बड़ा गर्व हो रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश, आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन चुका है। यह सिर्फ इकोनॉमी की साइज बढ़ने भर की बात नहीं है, यह दुनिया का भारत पर और भारत का अपने ऊपर लगातार बढ़ते भरोसे की बात है।”

मेक इन इंडिया भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा का एक अनिवार्य घटक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, आॅपरेशन सिंदूर में पूरे देश के लोगों ने मेक इन इंडिया अभियान की सफलता को देखा, समझा और महसूस किया है। आज यह साबित हो गया है कि मेक इन इंडिया भारत की सुरक्षा और समृद्धि दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। मेक इन इंडिया भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा का एक अनिवार्य घटक है। अगर हमारे पास यह क्षमता नहीं होती, तो भारत की सेनाएं निचले पाकिस्तान से लेकर पीओके तक आतंकवाद के खिलाफ इतनी प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पातीं।

आतंकवाद का कारोबार चलाना कॉस्ट इफेक्टिव नहीं
इस दौरान रक्षा मंत्री ने मौजूदा वक्त में नेशनल लेवल पर चर्चित कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। राजनाथ सिंह ने कहा, “आज पूरे विश्व में एक अनिश्चितता का माहौल नजर आ रहा है। जगह-जगह विवाद चल रहे हैं। वैसे तो इसके कई कारण हैं, लेकिन आज की अंतरराष्ट्रीय अनिश्चितता की वजह विश्वास में कमी है। उन्होंने आगे कहा कि भारत की नेशनल सिक्योरिटी में ‘मेक इन इंडिया’ एक जरूरी पहलू है। अगर हमारे पास यह क्षमता नहीं होती तो भारत की सेनाएं, पाकिस्तान के निचले हिस्से से लेकर पीओके तक, आतंकवाद के खिलाफ इतनी प्रभावी कारवाई नहीं कर पाते। आतंकवाद का कारोबार चलाना कॉस्ट इफेक्टिव नहीं है, बल्कि उसकी एक भारी कीमत अदा करनी पड़ सकती है, इसका अंदाजा आज पाकिस्तान को हो चुका है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे