मनोरंजन

Rajinikanth के फैंस ने बकरे की बलि देकर खून से किया ”Annaatthae” पोस्टर का अभिषेक

दक्षिण भारत फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) अपनी अपकमिंग फिल्म अन्नाथे (Annathae) को लेकर काफी दिनों से चर्चा में बने हुए हैं। इंडस्ट्री में वह ‘थलाईवा’(Thalaiva) के नाम से जाने जाते हैं।रजनीकांत के चाहने वाले उनकी इज्जत इस कदर करते हैं कि उनकी तस्वीरों को भगवान की तरह पूजा जाता है. हाल ही में एक्टर की अपकमिंग फिल्म Annathae से एक्टर का पहला लुक रिलीज किया गया है जिसमें एक्टर का दमदार अंदाज देखने को मिला । पोस्टर आउट होते ही फैंस इतने उतावले हो गए कि उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।सोशल मीडिया पर रजनीकांत के फैंस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक बकरी को मरते हुए दिखाई दे रहे हैं। बाद में इन लोगों ने बकरी का खून रजनीकांत की अगली फिल्म अन्नाथे के फर्स्ट लुक पोस्टर पर छिड़का। इस घटना ने फैंस की इस हरकत को जानवरों के प्रति सरासर क्रूरता करार दिया है।

रजनीकांत के अन्य फैंस ने भी इस मामले की आलोचना की है। हालांकि कुछ ने रिएक्शन आने के बाद घटना का बचाव करते हुए लिखा ‘ये बैंगलोर की घटना है। उन्होंने मटन बिरयानी बनाई और जरूरतमंद लोगों को बांटा है। ‘ रजनीकांत फैन क्लब के एडमिनिस्ट्रेटर वीएम सुधाकर ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने इसे अप्र‍िय बताया है और आगे से ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी है।  फिलहाल इस मामले पर रजनीकांत का कोई रिएक्शन नहीं आया है।

भगवान की तरह पूजते हैं
रजनीकांत के फैंस उन्हें भगवान की तरह की पूजा कर रहे हैं. ये पूरी तरह सच है कि रजनीकांत के जैसी फैन फॉलोइंग शायद ही किसी और की रही होगी। रजनीकांत की फिल्में थिएटरों में लगने के पहले ही सुपरहिट हो जाती हैं। यहीं कारण है कि कई फिल्म निर्माता उनके साथ काम करने के लिए तरसते हैं। लेकिन अब रजनीकांत फिल्मों के मामले में काफी सेलेक्टिव हो गये हैं। वे साल में एक से ज्यादा फिल्में नहीं करते हैं।

अब तक केवल ‘पलाभिषेकम’ होता था
रजनीकांत, तमिलनाडु के मूल निवासी हैं, जहां एक परंपरा है जिसे ‘पलाभिषेकम’ के नाम से जाना जाता है। इस परंपरा के तहत लोग मंदिर में मूर्तियों पर दूध चढ़ाते हैं। इसी तरह टॉप स्टार्स के फैंस भी उनके पोस्टर पर दूध डालकर एक्टर्स को भगवान की तरह पूजते हैं। फिर भी जो घटना घटी वह एक परंपरा थी जो कहीं सुनने को नहीं मिली। हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ है। इसके पहले रजनी कि फिल्म कि रिलीज के समय भी फैंस ने बकरे कि बलि दी थी। वहीं एक्टर किच्चा सुदीप के जन्मदिन पर भी उनके फैंस ने भैंस की बलि देकर उसका खून सुदीप के पोस्टर पर छिड़का था।

कुछ लोगों को पसंद आई ये हरकत
सोशल मीडिया पर वायरल होते इस वीडियो पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी हैं। लोगों को फैंस का ये अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। वीडियो में कथित तौर पर रजनीकांत के प्रशंसक माने जाने वाले कुछ लोगों को एक बकरी को मारते हुए और उसका खून फिल्म के पोस्टर पर छिड़कते हुए दिखाया गया है। प्रशंसकों की इस क्रूरता की घटना की व्यापक निंदा कर रहे हैं।

दिवाली पर रिलीज होगी अन्नाथे
अन्नाथे एक रजनीकांत की अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी शिव ने लिखी है और उसका डायरेक्शन भी किया है। फिल्म में मुख्य भूमिका में मीना, खुशबू, नयनतारा और कीर्ति सुरेश के साथ रजनीकांत और जैकी श्रॉफ, जगपति बाबू, प्रकाश राज, वेला राममूर्ति और सूरी हैं। यह फिल्म इस दिवाली 4 नवंबर को रिलीज होने वाली है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button