खेल

सूर्या की टेस्ट में एंट्री से खुश नहीं फैंस, सरफराज को लेकर BCCI पर ऐसे भड़के

फैन्स का गुस्सा सूर्यकुमार यादव को लेकन नहीं है, बल्कि सराफराज खान को लेकर है। दरअसल बीसीसीआई ने उन्हें दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किया है। जबकि वह लगातार घरेलू क्रिकेट में बड़ी और लंबी पारियां खेल रहे हैं। मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में ही सरफराज खान मुंबई के लिए 431 रन बना चुके हैं, इनमें 2 शतक और एक हाफ सेंचुरी शामिल है।

नई दिल्ली। टीम इंडिया इन दिनों घरेलू मैदान में श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। वह सीरीज का आखिरी मुकाबला कल रविवार को खेलेगी। यह सीरीज खत्म करने के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके इसके बाद टीम इंडिया अपने होम ग्राउंड में ही आस्ट्रेलिया के खिला 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज और आस्ट्रेलिया सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।

बीसीसीआई ने अभी आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआती दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई हार्दिक पंड्या करेंगे। आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए सूर्यकुमार यादव को भी चुना गया है। बीसीआई के इस ऐलान पर फैंस खुश नहीं दिखाई दिए। ऐसा इसलिए कि सूर्य कुमार यादव भले ही टी-20 में खूब रना बरसा रहे हैं, लेकिन उन्हें टेस्ट फार्मेट साबित करना होगा।

घरेलू क्रिकेट में बड़ी और लंबी पारियां खेल रहे सरफराज
फैन्स का गुस्सा सूर्यकुमार यादव को लेकन नहीं है, बल्कि सराफराज खान को लेकर है। दरअसल बीसीसीआई ने उन्हें दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किया है। जबकि वह लगातार घरेलू क्रिकेट में बड़ी और लंबी पारियां खेल रहे हैं। मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में ही सरफराज खान मुंबई के लिए 431 रन बना चुके हैं, इनमें 2 शतक और एक हाफ सेंचुरी शामिल है। अगर पिछले सीजन की बात करें तो उन्होंने सिर्फ 6 मैच में 982 रन बना दिए थे। सोशल मीडिया पर फैन्स ने लिखा कि सरफराज खान से आगे सूर्यकुमार यादव का चयन करना रणजी ट्रॉफी का अपमान करना है। अन्य फैन्स ने लिखा कि अब रणजी ट्रॉफी में किए जाने वाला प्रदर्शन पर निर्भरता कम हो गई है, क्योंकि पब्लिक ओपिनियन को ही तवज्जो दी जा रही है।

टी-20 फार्मेट में खूब रन बना रहे सूर्या
बता दें कि सूर्यकुमार यादव लगातार टीम इंडिया के लिए टी-20 फॉर्मेट में परफॉर्म कर रहे हैं और साल 2022 से लेकर अभी तक लगातार रन बना रहे हैं। उन्होंने अभी हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में शानदार शतक भी ठोंका था। हालांकि, वह टेस्ट टीम में डेब्यू नहीं कर पाए हैं। अगर उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट का रिकॉर्ड देखें तो वह बेहतर भी है। उन्होंने 79 मैच में 44 की औसत से 5 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं, इनमें 14 शतक शामिल हैं।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button