अन्य खबरें

राज ठाकरे को रावण कहा भाजपा सांसद ने, नहीं घुसने देंगे अयोध्या में

बलरामपुर (उत्तर प्रदेश), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बृज भूषण शरण सिंह (BJP MP Brijbhushan Sharan Singh) ने महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) की तुलना रावण (Ravana) से करते हुए बुधवार को कहा कि उत्तर भारतीयों पर जितना अत्याचार राज ठाकरे ने किया है उतना तो रावण ने भी किसी पर नहीं किया होगा।

सिंह ने बुधवार को एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में राज ठाकरे के बारे में एक सवाल के जवाब में ठाकरे की तुलना रावण से की। उन्होंने कहा “राज ठाकरे ने महाराष्ट्र (Maharashtra) में उत्तर भारतीयों (North Indians) के साथ जितना अत्याचार किया है, उतना तो रावण ने भी किसी पर नहीं किया होगा।”

भाजपा सांसद ने आगामी पांच जून को अयोध्या (Ayodhya) आ रहे ठाकरे पर उत्तर भारतीयों और मराठी मानुष में सबसे ज्यादा भेद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने चुनाव में जब राज ठाकरे को उखाड़ कर फेंक दिया तो अब वह अपनी राजनीतिक दुकान चलाने के लिये अजान और हनुमान चालीसा का मुद्दा लेकर आये है।

उन्होंने कहा “ठाकरे हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करें, हमे कोई आपत्ति नहीं है लेकिन जब तक वह उत्तर भारतीयों से हाथ जोड़कर माफी नही मांग लेते, तब तक उन्हें अयोध्या में घुसने नहीं दिया जाएगा। हमारे पांच लाख लोग अयोध्या और लखनऊ में उनके स्वागत के लिये तैयार बैठे हैं।” भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि ठाकरे की प्रस्तावित अयोध्या यात्रा यात्रा धार्मिक नहीं बल्कि राजनीतिक है।

उन्होंने ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए मांग की कि जो लोग समाज को बांटने के लिए भड़काऊ बयान देते हैं उनकी सुरक्षा वापस ली जाय और अगर ऐसा हो जाय तो गलत बयान देने वालों पर लगाम लग जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button