वर्षा राउत इस घोटाले से जुड़े सवालों के देने के लिए शनिवार को ईडी दफ्तर जाएगी।
मुंबई – पात्रा चॉल घोटाला राउत परिवार के लिए भारी साबित हो रहा है। एक ओर विशेष अदालत ने शिवेसना नेता संजय राउत की हिरासत को आठ अगस्त तक बढ़ा दिया है। वहीं ईडी ने घोटाले की जाँच से संबंधित पूछताछ के लिए संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को भी बुलाया है। वर्षा राउत इस घोटाले से जुड़े सवालों के देने के लिए शनिवार को ईडी दफ्तर जाएगी।
भांडुप के स्कूल में शिक्षिका है संजय की पत्नी
संजय राउत की पत्नी ईडी की सवालों के जबाव देने के लिए शनिवार को ईडी दफ्तर जाएगी। वर्षा पेश से एक शिक्षिका है। वहा भांडुप के एक स्कूल में पढ़ाती है। शिक्षिका के साथ ही वर्षा राउत फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी सक्रिय है। रायटर एंटरटेनमेंट कंपनी जिसके द्वारा फिल्म ठाकरे बनाई गए थी उसमें भी वर्षा राउत पार्टनर है।
दो बेटियां है संजय वर्षा राउत की
पात्रा चॉल घोटाले में संजय जहां ईडी की हिरासत में है। वहीं वर्षा को भी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके अलावा राउत परिवार में उनकी दो बेटियां भी है जो पारिवारिक बिजनेस में सक्रिय भूमिका निभाती है। वहीं वर्षा तीन कंपनियों में पार्टनर है। इन कंपनियों के नाम है रायटर एंटरटेनमेंट एलएलपी, सनातन मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड और सिद्धांत सिस्कोन प्राइवेट लिमिटेड ।