ताज़ा ख़बर

मुंबई में भारी बारिश: भूस्खलन से यूपी-बिहार समेत कई राज्यों से खत्म हुआ रेल सपंर्क

ताजा खबर : मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (financial capital Mumbai) समेत कई इलाकों में में भारी बारिश (Heavy rain) का लगातार दौर जारी है। रात भर हुई बारिश के चलते मंबई और आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जबकि कसारा घाट (Kasara Ghat) में भूस्खलन (landslide) हो जाने के कारण मुंबई का सपंर्क नासिक (Nasik) समेत यूपी-बिहार (UP-Bihar) कुछ राज्यों से खत्म हो गया है। बताया जा राह है कि मुंबई में आई बाढ़ के कारण कसारा घाट एवं अन्य इलाकों में कुछ रेल पटरियां (train tracks) अपनी जगह से खिसक गईं तथा कुछ स्थानों पर मिट्टी धंसने एवं बड़े पत्थर गिरने से लंबी दूरी की और स्थानीय ट्रेन सेवाएं (train services) बुरी तरह बाधित हुईं।

रेलवे के अधिकारियों ने आज बताया कि लंबी दूरी की चलने वाली ट्रेनों को को कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण रोक दिया गया है। ट्रेनों में फंसे यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए रेलवे विभाग ने विशेष बसों की व्यवस्था की है। मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने बताया कि मध्य रेलवे की उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बुधवार रात से दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से पड़ोस के ठाणे जिले में केवल अंबरनाथ स्टेशन (Ambernath Station) और टिटवाला तक चल रही हैं।





शिवाजी सुतार ने बताया कि भारी बारिश के कारण इस रेलवे खंड पर विभिन्न स्थानों पर रेलवे पटरियां बह जाने, पत्थरों के गिरने और बाढ़ एवं मिट्टी धंसने के बाद तितवाला से इगतपुरी (ठाणे से सटे नासिक जिले में) और अंबरनाथ से पड़ोस के पुणे जिले में लोनावला तक ट्रेन परिचालनों को रोक दिया गया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button