ताज़ा ख़बर

टूलकिट पर सियासत: कांग्रेस नेताओं को नोटिस के बाद राहुल का तंज, कहा-सत्य डरता नहीं

नई दिल्ली। भारत में कोरोना टूलकिट (Corona toolkit) का मामला गरमाता ही जा रहा है। माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर (Micro-blogging website Twitter) के कार्यालय पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा छापेमारी किए जाने के एक दिन बाद मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने तंज कसा। राहुल गांधी ने हैशटैग टूलकिट (Hashtag Toolkit) के साथ ट्वीट किया कि सत्य डरता नहीं। वहीं दिल्ली पुलिस ने टूलकिट मामले में कांग्रेस पार्टी (Congress party) से जुड़े दो लोगों को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा है। टूलकिट मामले में ट्विटर के कार्यालयों पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी के एक दिन बाद राहुल गांधी ने तंज कसते हुए ट्वीट किया, ”सत्य डरता नहीं।” साथ ही हैशटैग टूलकिट का इस्तेमाल किया।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit patra) ने टूलकिट को लेकर एक ट्वीट किया। ट्विटर ने इस ट्वीट को ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ (Manipulated media) बताया था। इस पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Special sale) ने ट्विटर को नोटिस भेजा है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ट्विटर से पूछा कि ऐसे क्या तथ्य हैं कंपनी के पास, जिसके आधार पर उसने टूलकिट को लेकर किए गए ट्वीट को ‘Manipulated media’ बताया। बाद में दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की टीम ने कथित ह्यकोविड टूलकिटह्ण मामले की जांच के संबंध में ट्विटर इंडिया के दिल्ली और गुरुग्राम स्थित कार्यालयों पर सोमवार की शाम छापेमारी की।





बता दें कि संबित पात्रा ने केंद्र सरकार के कोरोना प्रयासों (Corona efforts) को बदनाम करने के लिए कांग्रेस पर ‘टूलकिट’ का सहारा लेने का दावा किया, लेकिन ट्विटर ने संबित के इस ट्वीट को ही मैनिपुलेटेड मीडिया बता दिया। इसके बाद केंद्र सरकार (central government) ने इस आपत्ति जताई।

भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस ने एक टूलकिट बनाकर कोरोना वायरस (Corona virus) के नए स्वरूप को ‘भारतीय स्वरूप’ या ‘मोदी स्वरूप’ बताया और देश तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की छवि खराब करने का प्रयास किया। हालांकि, कांग्रेस ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया था कि भाजपा उसे बदनाम करने के लिये फर्जी ‘टूलकिट’ का सहारा ले रही है। कांग्रेस ने भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ पुलिस में जालसाजी का मामला भी दर्ज कराया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button