सदन में सरकार को घेरने राहुल की विपक्ष के साथ ब्रेकफास्ट मीटिंग, आप-बसपा ने बनाई दूरी

प्रमुख खबरें : नई दिल्ली। संसद (Parliament) के मानसून सत्र का दो हफ्ते से अधिक का समय बीत गया है, लेकिन पेगासस जासूसी कांड (Pegasus spy scandal) और किसान आंदोलन (Farmers Movement) जैसे मुद्दों को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तनातनी जारी है। इसी सिलसिले में सरकार (Government) को घेरने और विपक्ष (Opposition) एकता को मजबूत करने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सभी विपक्षी पार्टियों को नाश्ते पर बुलाया, लेकिन राहुल की नाश्ते वाली मीटिंग से केजरीवाल की पार्टी (AAP) और मायावती (BSP) की पार्टी ने इससे दूरी बनाए रखी।
विपक्षी पार्टियों के साथ बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि कहा कि सभी दल आपस में बहस कर सकते हैं। पेगासस जासूसी कांड, किसान आंदोलन और पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के मसले पर हम सभी को आवाज उठानी चाहिए, हम यहां से संसद तक साइकिल मार्च भी निकाल सकते हैं। बता दें कि संसद के इस सत्र में पेगासस जासूसी कांड सहित कई मामलों को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तनातनी जैसी स्थिति बनी हुई। कई विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर कांग्रेस की अगुवाई में चर्चा चाहती हैं। इसी कड़ी में राहुल आज सभी राजनीतिक दलों को नाश्ते पर बुलाया है।
राहुल गांधी की इस ब्रेकफास्ट मीटिंग (breakfast meeting) में राजद (RJD), तृणमूल कांग्रेस (TMC), शिवसेना (Shivsena), समाजवादी पार्टी (SP), JMM, सीपीआईएम (CPIM) समेत अन्य कई दलों के नेता शामिल हुए हैं, मगर अब तक बसपा और आप की ओर से कोई भी नेता शामिल हुआ। इन सबके बाद आला विपक्ष की कोशिया है कि संसद के मॉनसून सत्र का जो समय बचा है, उसमें सरकार पर किस तरह हमला किया जाए उसको लेकर इस बैठक में मंथन हुआ।
यूपी चुनाव और 2024 पर भी नजर
गौरतलब है कि हाल ही में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने दिल्ली का दौरा किया था, जिसे 2024 से जोड़कर देखा गया और माना गया कि ममता बनर्जी खुद को PM पद की उम्मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट कर रही हैं। ममता के दिल्ली आने के बाद बीच राहुल गांधी ने एक बार फिर कमान संभाली है।