प्रमुख खबरें

महंगाई पर राहुल का वार, महंगाई का विकास जारी, अच्छे दिन पर भारी

प्रमुख खबरें: नई दिल्ली। देश में पेट्रोलिम पदार्थों (petroleum substances) की कीमतों में हो रही भारी इजाफा से जनता त्रस्त है। अब अब कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) के दाम बढ़ गए है।

इस पर कांग्रेस (congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (rahul gandhi) ने सरकार पर हमला बोला है। कोरोना काल में तेल की कीमतों ने लोगों को हलकान किया हुआ है। राहुल गांधी ने ट्वीट (twwet) किया कि महंगाई का विकास जारी, अच्छे दिन देश पे भारी, पीएम की बस मित्रों को जवाबदारी!

मालूम हो कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited) ने सीएनजी की कीमत में 90 पैसे प्रति किलो और पीएनजी की कीमत में दिल्ली में 1.25 रुपये प्रति एससीएम का इजाफा किया है।

वर्तमान में सीएनजी की कीमत
दिल्ली (delhi) 44.30 रुपये प्रति किलोग्राम, नोएडा ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद (Noida Greater Noida and Ghaziabad) 49.98 रुपये प्रति किलोग्राम, मुजफ्फरनगर और शामली (Muzaffarnagar and Shamli) 57.25 रुपये प्रति किलोग्राम, गुरुग्राम (Gurugram) 53.40 रुपये प्रति किलोग्राम, रेवाड़ी (Rewari) 54.10 रुपये प्रति किलोग्राम, करनाल (Karnal) 51.38 रुपये प्रति किलोग्राम, कैथल (Kaithal) 51.38 रुपये प्रति किलोग्राम, कानपुर हमीरपुर और फतेहपुर (Kanpur Hamirpur and Fatehpur) 60.50 रुपये प्रति किलोग्राम

वहीं, पीएनजी दिल्ली 29.66 रुपये प्रति एससीएम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद 29.61 रुपये प्रति एससीएम, करनाल और रेवाड़ी 28.46 रुपये प्रति एससीएम, मुजफ्फरनगर मेरठ और शामली 32.67 रुपये प्रति एससीएम।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button