ताज़ा ख़बर

यूपी ब्लॉक चुनाव में बवाल: योगी सरकार पर हमलावर हुए राहुल-प्रियंका

ताजा खबर: लखनऊ। उत्तरप्रदेश (Uttarpradesh) में ब्लॉक प्रमुख चुनाव (block head election) के दौरान कई संभागों से बवाल की खबरें आ रही हैं। लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में महिला प्रस्तावक के साथ हुई बदसलूकी के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi and Rahul Gandhi) ने योगी सरकार (Yogi government) की जमकर आलोचना की है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट (Tweet) कर सरकार पर तंज कसते हुए लिखा कि बलात्कार पीड़ित महिला (rape victim woman) द्वारा भाजपा विधायक (BJP MLA) के खिलाफ आवाज उठाने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की कोशिश की गई। महिला प्रत्याशी का नामांकन रुकवाने सरकार ने अमर्यादित काम किया है।

राहुल गांधी का तंज
वहीं हिंसा को लेकर बहन के बाद भाई राहुल गांधी ने भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूपी में हिंसा का नाम बदलकर सरकार ने मास्टरस्ट्रोक (masterstroke) रख दिया है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एक खबर शेयर की जिसमें बताया गया कि कैसे कन्नौज (Kannauj), लखीमपुर (Lakhimpur), सीतापुर (Sitapur), उन्नाव (Unnao),  बहराइच (Bahraich) में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हिंसा हुई।





लखीमपुर खीरी में महिला प्रस्तावक से बदसलूकी
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान कई जिलों में हिंसा हुई। ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान लखीमपुर खीरी जिले में महिला प्रस्तावक के कपड़े फाड़े गए। पसगवां ब्लॉक की सपा प्रत्याशी रितु सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनकी महिला प्रस्तावक के साथ बदसलूकी की और उनके कपड़े तक फाड़ दिए।

बदसलूकी मामले में एक्शन
इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते दिन क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी को सस्पेंड करने का निर्देश दिया। पुलिस का दावा है कि महिला से बदसलूकी करने वाला युवक निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थक है. दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Gmail पर सिग्नेचर क्यों करते हैं सेट? आप भी जानिए श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए