ताज़ा ख़बर

राहुल गाँधी भी आये कोरोना की चपेट में, और भी प्रमुख लोग इसके बने शिकार 

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित हो गए हैं।
उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘‘हल्के-फुल्के लक्षण दिखने के बाद जांच कराया, जिसमें मेरे कोरोना से संक्रमित होने का पता चला।’’ राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आए लोग सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का अनुसरण करें और सुरक्षित रहें।’’

इधर, केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह (Jitendra Singh) कोविड-19 जांच में संक्रमित पाए गए है। सिंह ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी । उन्होंने अपने सम्पर्क में आए लोगों को जांच कराने का सुझाव दिया है । सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं आज जांच में लक्षणों के साथ कोरोना पोजिटिव पाया गया। अगर आप मेरे सम्पर्क में हाल में आए हैं तब जांच कराये और अपना ध्यान रखें।’’





गौरतलब है कि सिंह के पास प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में राज्य मंत्री सहित कई मंत्रालयों का पदभार है । वह जम्मू कश्मीर की उधमपुर सीट से लोकसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं ।

केजरीवाल के घर तक संक्रमण

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पत्नी मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित पायी गईं।
  • दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) जांच में कोविड-19 से संक्रमित पायी गई हैं और वह घर पर पृथकवास में हैं।
  • उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने भी स्वयं को पृथक कर लिया है।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button