खेल

नई जिम्मेदारी: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के कोच होंगे राहुल द्रविड़, खेलनी है वनडे-टी-20 सीरीज

नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान और नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के प्रमुख राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के गाइडेंस में टीम इंडिया (Team india) श्रीलंका का दौरा करेगी। टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे (Sri Lanka tour) पर तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। इसके लिए BCCI नई टीम भेजेगा। इसमें अगले महीने विराट कोहली (Virat Kohli) की कैप्टेंसी में इंग्लैंड टूर (England tour) पर जा रहे खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे। यह दूसरी बार होगा जब द्रविड़ बतौर सीनियर कोच (Senior coach) टीम इंडिया से जुड़ेंगे।

48 साल के राहुल द्रविड़ इससे पहले भी सीनियर टीम को अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 2014 में इंग्लैंड दौरे पर वह भारतीय टीम के बल्लेबाजी सलाहकार (Batting advisor) नियुक्त किए गए थे। द्रविड़ ने बेंगलुरू में NCA के प्रमुख बनने के बाद भारत-ए और अंडर 19 टीमों के साथ दौरा करना बंद कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने कहा, Team india का कोचिंग स्टाफ यूके में होगा। ऐसे में युवा टीम को द्रविड़ का मार्गदर्शन मिलेगा, क्योंकि वह पहले ही ‘इंडिया ए’ के अधिकांश खिलाड़ियों के साथ काम कर चुके हैं। इससे युवा खिलाड़ियों को एक अतिरिक्त लाभ मिलेगा।





गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambre) भी सहयोगी स्टाफ का हिस्सा हो सकते हैं। भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं। हार्दिक पंड्या, शिखर धवन और श्रेयस अय्यर में से कोई कप्तान हो सकता है। देखना यह है कि अय्यर उस समय तक कंधे की चोट से उबर पाते हैं या नहीं। द्रविड़ वर्तमान में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के निदेशक हैं। द्रविड़ ने 2015-19 तक अंडर-19 और इंडिया-ए टीम (India-A team) को कोचिंग दी। उनकी कोचिंग में भारत की अंडर-19 टीम 2016 में विश्व कप की उपविजेता और 2018 में चैम्पियन बनी थी। राहुल द्रविड़ को ‘नई भारतीय टीम’ का द्रोणाचार्य (Dronacharya) कहा जाता है। द्रविड़ के बिना नई टीम इंडिया का नव-निर्माण असंभव था। मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर की कामयाबी के पीछे राहुल द्रविड़ की अपार मेहनत है।

श्रीलंका दौरे की शुरूआत 13 जुलाई को होगी। वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मैच इस दिन खेला जाएगा। इसके बाद 16 जुलाई को दूसरा और 19 जुलाई को तीसरा वनडे मैच होगा। टी20 सीरीज (T20 series) की शुरूआत 22 जुलाई को होगी। सीरीज का दूसरा मैच 24 और तीसरा 27 जुलाई को खेला जाएगा। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2018 में श्रीलंका का दौरा किया था, जब उसने त्रिकोणीय टी20 निदहास ट्रॉफी के फाइनल में बांग्लादेश को मात देकर खिताब अपने नाम किया था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button